पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश की आड़ में खड़ा किया बखेड़ा, T20 World Cup 2026 में हिस्‍सा नहीं लेने की दी धमकी

 पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश की आड़ में खड़ा किया बखेड़ा, T20 World Cup 2026 में हिस्‍सा नहीं लेने की दी धमकी




ICC on Pakistan-Bangladesh T20 WC Participation: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि जब तक बांग्लादेश की मांगों (भारत से बाहर मैच कराने की) को नहीं ...और पढ़ें







टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने में 25 दिनों का समय बचा है, लेकिन क्रिकेट के सबसे महाकुंभ को लेकर संकट मंडरा रहा हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार (Geo News), पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की आधिकारिक पुष्टि करने से इनकार कर दिया है।


पीसीबी का कहना है कि वह तभी आखिरी फैसला लेगा जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की सुरक्षा चिंताओं का समाधान हो जाएगा।
PCB की चालाकी या सचमुच BCB का दे रहे साथ?

दरअसल, ये विवाद की शुरुआत तब हुई जब बांग्लादेश (Bangladesh security concerns) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से साफ मना कर दिया था। यह तनाव जब चर्चा में आया जब मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से केकेआर द्वारा रिलीज किया गया।


इसके बाद BCB ने आईसीसी (ICC) से गुहार लगाई कि उनके मैच भारत से बाहर श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं। आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया है, जिसके बाद आईसीसी और बीसीबी के बीच टकराव जारी है।

इस पूरे विवाद में अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। पीसीबी ने ना केवल बांग्लादेश को समर्थन देने का वादा किया, बल्कि उनके मैचों की मेजबानी पाकिस्तान में करने का भी अनऑफिशियल ऑफर दे डाला। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान अब टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश के मुद्दे से जोड़कर आईसीसी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

ग्रुप बदलने की कोशिश भी नाकाम

बांग्लादेश ने श्रीलंका में खेलने के लिए आयरलैंड के साथ अपना ग्रुप-B बदलने का सुझाव भी दिया था, लेकिन क्रिकेट आयरलैंड ने इसे ठुकरा गिया। आयरलैंड के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे मूल कार्यक्रम के अनुसार ही श्रीलंका में खेलेंगे।

21 जनवरी 2026 तक दी डेडलाइन

7 फरवरी 2026 से शुरू होने वाले आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी के पास समय काफी कम बचा है। आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है, यानी कि बांग्लादेश को 21 जनवरी तक आखिरी फैसला आईसीसी को देना है कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या नहीं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »