वनडे का बदला टी20 सीरीज में लेगा भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा है पूरा शेड्यूल
IND vs NZ T20I 2026: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20आई सीरीज शुरू होगी। वनडे सीरीज हारने के बाद, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी म ...और पढ़ें

IND vs NZ T20I 2026: कब से खेली जाएगी भारत-न्यूजीलैंड की टी20 सीरीज
HIGHLIGHTS
IND vs NZ T20I 2026: वनडे सीरीज के बाद अब भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी
21 जनवरी 2026 से होगा पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों वाली सीरीज का आगाज
कहां देख सकते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20I सीरीज के लाइव मैच?
IND vs NZ T20I 2026: तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेली जानी है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मैच में 41 रन से हार का सामना किया। इस मैच के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
अब दोनों टीमों के बीच T20I सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टी20आई सीरीज के लिए भारतीय टीम काफी बदली हुई नजर आएंगी। वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान गिल के हाथ में थी, तो अब टी20 सीरीज के लिए कप्तानी जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के पास होगी।
टी20 विश्व कप 2026 से पहले ये सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम होगी। ऐसे में जानते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज के मैच कब, कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे?
IND vs NZ T20I 2026: कब से खेली जाएगी भारत-न्यूजीलैंड की टी20 सीरीज
18 जनवरी 2026 को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand T20I 2026) के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया। अब 21 जनवरी से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा।
सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में होगा। तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाना है। इसके बाद सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टम में होगा। 31 जनवरी को सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच होगा। ये मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
कितने बजे से शुरू होंगे IND Vs NZ T20I मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20आई सीरीज के सभी मैच रात 7 बजे से शुरू होंगे, जबकि आधे घंटे पहले यानी 6:30 PM बजे टॉस होगा।
IND vs NZ T20I 2026: टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
IND vs NZ T20I Live Streaming: कैसे देखें लाइव मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगी।
7 फरवरी से टी20 विश्व कप का आगाज
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आगाज 7 फरवरी से होना है। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ करेगी, जिसके बाद दिल्ली में नामीबिया से उनका मुकाबला होगा।
टूर्नामेंट का सबसे प्रतीक्षित हाई-वोल्टेज मैच 15 फरवरी को कोलंबो में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा, जबकि ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ अहमदाबाद में होगा। टी20 विश्व कप का फाइनल मैच 8 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना है।