IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma Poor Form) की फॉर्म पर उठने लगे हैं। तीसरे वनडे ...और पढ़ें

IND vs NZ: Shubman Gill ने Rohit Sharma का किया बचाव
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में कीवी टीम ने 41 रन से जीत हासिल कर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। जब कप्तान गिल से भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेबाक बयान दिया। आइए जानते हैं गिल ने क्या कहा?
IND vs NZ: Shubman Gill ने Rohit Sharma का किया बचाव
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill on Rohit Sharma) ने साफ कहा कि रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीरीज में बड़े स्कोर नहीं आए, लेकिन ये उनकी काबिलियत कम नहीं करता। गिल ने कहा कि रोहित बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनके पास हाल के टूर्नामेंट जैसे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शानदार प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह भी कहा कि हर बार शुरुआत को बड़े रन में बदल पाना संभव नहीं होता।
एक बल्लेबाज हमेशा यही चाहता है कि वह अपनी अच्छी शुरुआत को एक बड़े स्कोर में बदले। लेकिन खेल के दबाव और मुश्किल हालातों की वजह से हर बार बड़ा स्कोर बनाना आसान नहीं होता। रोहित शर्मा ने इस न्यूजीलैंड सीरीज में कुछ ‘स्टार्ट्स’ हासिल किए, जिन्होंने मैच के मध्य में टीम को अच्छी स्थिति दी, लेकिन अंत तक बड़ा योगदान नहीं दे पाए।
-
शुभमन गिल
IND vs NZ 3rd ODI: रोहित ने बनाए कुल 61 रन
तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने कुल 61 रन बनाए। वडोरदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित ने 26 रन बनाए। दूसरे वनडे मैच में हिटमैन के बल्ले से 24 रन निकले और आखिरी वनडे मैच में वह 11 रन बनाकर आउट हुए।
भारत की घर पर बुरी हार
न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) के शानदार शतकों ने भारत को तीसरे वनडे मैच में बड़ी चुनौती दी। कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत की ओर से विराट कोहली ने 124 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिल सका और भारत ने ये मैच 41 रन से गंवा दिया।