घर पर एक और शर्मनाक हार… गौतम की कोचिंग में टीम इंडिया पर 'गंभीर' संकट; रिकॉर्ड्स देख पकड़ लेंगे माथा!

 घर पर एक और शर्मनाक हार… गौतम की कोचिंग में टीम इंडिया पर 'गंभीर' संकट; रिकॉर्ड्स देख पकड़ लेंगे माथा!




Gautam Gambhir: जुलाई 2024 में गौतम गंभीर के भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद, टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे खिताब जीते, लेकिन कई शर्मनाक ह ...और पढ़ें






Gautam Gambhir की कोचिंग में टीम इंडिया के खराब रिकॉर्ड्स


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gautam Gambhir Head Coach: बतौर भारतीय बैटर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड जितना बेहतरीन था, उतना ही उम्मीद थी कि वह टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर भी शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम करेंगे, लेकिन जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने है, तब से भारत को ऐसी शर्मनाक हार का सामना भी करना पड़ा, जिससे पुराने सारे कोच की मेहनत पर पानी फिर गया है।


जुलाई 2024 में गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने और तब से भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। भले ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और एशिया कप 2025 का खिताब जीता हो, लेकिन कुछ ऐसी हार भी रही, जिन्हें भूलना ही बेहतर होगा। 12 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में हार और 25 साल में पहली बार क्लीन स्वीप होना, इससे टीम इंडिया के माथे पर बड़ा कलंक लगा। ऐसे में एक नजर डालते हैं गौतम गंभीर की कोचिंग के दौरान भारत के शर्मनाक रिकॉर्ड्स की लिस्ट।

37 साल में पहली बार घर पर न्यूजीलैंड से गंवाई वनडे सीरीज

दरअसल, 2024 में न्यूजीलैंड से घर पर पहली बार 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने वाली भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार कीवी टीम से घर पर शर्मसार होना पड़ा है। इंदौर में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की।


विराट कोहली ने वनडे का 54वां शतक लगाया, लेकिन वो भी टीम को हार से बचा नहीं पाए। 2024 में गौतम गंभीर की कोचिंग में ही भारत ने 36 साल बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाई थी और अब 2026 में इन्हीं गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने 37 साल में पहली बार न्यूजीलैंड से घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है।


खास बात है कि न्यूजीलैंड की टीम में कई युवा खिलाड़ी थे, जिनमें से क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, आदित्य अशोक और जैक फाल्क्स ने तो इसी सीरीज में डेब्यू किया। साल 1989 में पहली बार भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड ने पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीती है। इसके साथ ही साल 2019 के बाद भारत को पहली बार अपने घर में पहली बार वनडे सीरीज गंवाई है।


इस हार के साथ ही इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे में अपराजेय रिकॉर्ड टूट गया। यहां खेले आठ मैचों में भारत की यह पहली हार है। टीम की हार ने भारतीय कोच गौतम गंभीर के साथ ही कप्तान शुभमन गिल की नीतियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।


गंभीर के कार्यकाल में टीम को घर में पांच टेस्ट के अलावा न्यूजीलैंड से पहली बार घर में वनडे सीरीज गंवानी पड़ी है। वहीं शुभमन गिल इस समय फार्म को लेकर जूझ रहे हैं। इस कारण उन्हें टी-20 टीम से भी बाहर होना पड़ा है। अब घरेलू मैदान पर सीरीज गंवाने से बतौर कप्तान उनकी साख कमजोर हुई है।

Gautam Gambhir की कोचिंग में टीम इंडिया के खराब रिकॉर्ड्स1997 के बाद श्रीलंका से पहली बार वनडे सीरीज हारी- अगस्त 2024
1988 के बाद न्यूजीलैंड से पहली बार घरेलू टेस्ट हारी
पहली बार 2012 के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज हारी – नवंबर 2024
पहली बार 2000 के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई – नवंबर 2024
घरेलू टेस्ट में सबसे कम स्कोर (46) बनाया – अक्टूबर 2024
रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट हार दर्ज की – नवंबर 2025
पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सके
2015 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी
न्यूजीलैंड से पहली बार घरेलू वनडे सीरीज हारी- 2026

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »