IndiGo संकट के बीच एयरलाइंस के मनमाने किराए पर केंद्र का एक्शन, सभी रूट पर लगाया फेयर कैप

 IndiGo संकट के बीच एयरलाइंस के मनमाने किराए पर केंद्र का एक्शन, सभी रूट पर लगाया फेयर कैप



इंडिगो में चल रहे संकट के कारण एयरलाइंस द्वारा मनमाने ढंग से वसूले जा रहे किराए पर केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई है। सभी रूटों पर किराए की सीमा (फेयर कै ...और पढ़ें




मनमाने किराए पर सरकार का नियंत्रण, यात्रियों को राहत। (फोटो- पीटीआई)


 पिछले पांच दिनों से लगातार इंडिगो की उड़ानों के रद होने और यात्रियों की अधिकता के कारण अन्य एयरलाइन कंपनियों की टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया, जिससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।


दरअसल, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी की प्रभावित सेवा के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इंडिगो ने पिछले पांच दिनों में 1000 से अधिक उड़ानों को रद किया है, जिससे दिल्ली, मुंबई सहित देश के कई एयरपोर्ट पर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई है। आज भी पूरे देश में 400 से अधिक इंडिगो की उड़ाने रद हैं।


सरकार ने लिया ये फैसला

केंद्र सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयरफेयर कैप लगाने का फैसला लिया है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि सभी प्रभावित रूट पर सही और वाजिब किराया पक्का करने के लिए रेगुलेटरी पावर का इस्तेमाल किया है। इस फैसले से हवाई टिकट के किराये में बढ़ोतरी नहीं हो सकेगी, इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलने की संभावना है।

सरकार ने एयरफेयर कैप लगाया

बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट में रुकावट के कारण कई रूट पर एयर टिकट की कीमतें बढ़ गई थीं, ऐसे में सरकार ने शनिवार को एयरफेयर कैप लगाने का फैसला किया। मंत्रालय ने कहा कि स्थिति सामान्य होने तक ये लिमिट लागू रहेगी।


एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सभी एयरलाइनों को एक ऑफिशियल निर्देश जारी किया गया है जिसमें अब तय किए गए किराए की लिमिट का सख्ती से पालन करना जरूरी है। इस आदेश पर अधिक और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »