पाकिस्तान में आधी रात को डोली धरती, इस्लामाबाद-रावलपिंडी समेत कई जगहों पर दहशत में आए लोग

 पाकिस्तान में आधी रात को डोली धरती, इस्लामाबाद-रावलपिंडी समेत कई जगहों पर दहशत में आए लोग


Pakistan Earthquake पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। इस्लामाबाद खैबर पख्तूनख्वा और रावलपिंडी समेत कई क्षेत्रों में झटके महसूस हुए जिससे लोग दहशत में आ गए। नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर के अनुसार भूकंप का केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दूर था और गहराई 10 किलोमीटर थी। शनिवार को भी इस्लामाबाद में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था।

पाकिस्तान में लगे भूकंप के झटके। फाइल फोटो

भूकंप के झटकों से एक बार फिर पाकिस्तान की धरती कांप उठी है। पाकिस्तान के कई इलाकों में 5.1 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। इससे लोग काफी दहशत में आ गए हैं।

नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (NSMC) के अनुसार, आज यानी शनिवार-रविवार की रात को इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा और रावलपिंडी समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके लगे हैं।



NSMC के अनुसार भूकंप का केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में दर्ज किया गया। इसकी गहराई 10 किलोमीटर आंकी गई है। इस्लामाबाद और रावलपिंडी के अलावा मर्दान, मुरे, हरिपुर, चकवाल, तलगांग, और कल्लार कहार में 5.1 की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया।


पहले भी आया भूकंप

देर रात 12:10 बजे धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए। सभी अपने घरों से बाहर भागने लगे। भूकंप के काफी देर बाद भी लोग घरों से बाहर ही थे। बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी इस्लामाबाद समेत खैबर पख्तूनख्वा में 5.4 के मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था। इसका केंद्र अफगानिस्तान में जमीन के नीचे 102 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था।

कहां-कहां महसूस हुए झटके?

खैबर पख्तूनख्वा में पेशावर, स्वात, मालकंद, नौशेरा, दिर, मर्दान, स्वाबी, हरिपुर और मोहम्मद शांगला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप में किसी भी तरह की जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »