AI की दुनिया में चीन का कमाल, पहली बार रोबोट को PhD में मिला दाखिला; छात्रों के जैसे करेगा पढ़ाई

 AI की दुनिया में चीन का कमाल, पहली बार रोबोट को PhD में मिला दाखिला; छात्रों के जैसे करेगा पढ़ाई


चीन में पहली बार एक एआई रोबोट जिसका नाम जुएबा 01 है को पीएचडी में दाखिला मिला है। यह रोबोट शंघाई थिएटर एकेडमी में चार साल का पीएचडी प्रोग्राम करेगा और चीनी ओपेरा पर रिसर्च करेगा। शंघाई यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलॉजी और ड्रॉइडअप रोबोटिक्स ने इसे बनाने में मदद की है। इंसानों जैसे दिखने वाला यह रोबोट 30 किलोग्राम का है और इसकी लंबाई 1.75 मीटर है।

चीन में एआई रोबोट को PhD में दाखिला मिला है। (फोटो- सोशल मीडिया)


 एआई और रोबोटिक्स की तकनीक में हर रोज एक नया विस्तार देखने को मिल रही है। एआई पर दुनिया के कई देशों में काम हो रहा है, तो वहीं इसकी मदद से चीन एक से बढ़कर एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हाल के दिनों में ऐसा देखने को मिला है।

दरअसल, चीन में पहली बार दुनिया के किसी एआई रोबोट को पीएचडी में दाखिला दिया गया है। इस रोबोट का नाम Xueba 01 है, जो चार साल का PhD प्रोगराम करने जा रहा है। खबर के सामने आने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

दुनिया का पहला AI रोबोट, जो PhD करेगा

चीन के Xueba नाम के एआई रोबोट का दाखिला चार साल के PhD कार्यक्रम में कराया गया है। जुएबा नामक इस रोबोट को वर्ल्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉक्टरेट करने के लिए चुना गया है। बता दें कि ये रोबोट अगले चार साल के लिए शंघाई थिएटर एकेडमी में PhD करेगा।


जानकारी के अनुसार, इस रोबोट को बनाने में शंघाई यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलॉजी और ड्रॉइडअप रोबोटिक्स की खास भूमिका रही है। बताया जा रहा है कि जुएबा चीनी ओपेरा पर रिसर्च करेगा।


इंसानों जैसे दिखने वाले इस रोबोट की खासियत

बता दें कि ये एक ह्यूमनॉइड रोबोट है। यह देखने में बिल्कुल किसी इंसान जैसा लगता है। इसकी स्किन सिलिकॉन से बनी है। इतना ही नहीं इस रोबोट के चेहरे के भाव इंसानों के जैसे ही हैं। रोबोट का वजन 30 किलोग्राम के करीब है। वहीं, इसकी लंबाई करीब 1.75 मीटर की है। इस साल सितंबर के महीने में इस रोबोट का ऑफिशियली दाखिल PhD में होगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »