गोवा में क्यों बढ़ रहे हैं सड़क हादसे? परिवहन मंत्री ने विधानसभा में बताई वजह

 गोवा में क्यों बढ़ रहे हैं सड़क हादसे? परिवहन मंत्री ने विधानसभा में बताई वजह


गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने राज्य में बढ़ते सड़क हादसों के लिए टैक्सी ड्राइवरों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि रेंट ए कैब की गाड़ियों की संख्या में वृद्धि के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार ने एक सर्वे किया जिसमें 95% लोगों ने टैक्सी सेवाओं के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का समर्थन किया। सरकार टैक्सी सेवाओं को ऑनलाइन करने की योजना बना रही है।

गोवा में बढ़ते सड़क हादसों पर बोले परिवहन मंत्री। फाइल फोटो

 गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने राज्य में बढ़ते एक्सीडेंट्स की वजह टैक्सी ड्राइवरों को बताया है। विधानसभा में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 'रेंट ए कैब' की गाड़ियां गोवा में काफी बढ़ गई हैं, जिससे न सिर्फ सड़कों पर जाम लगता है बल्कि हादसों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

गोडिन्हो के अनुसार, गोवा के 95 प्रतिशत लोग मोबाइल ऐप पर आधारित टैक्सी सेवा चाहते हैं। ऐसे में टैक्सी को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

सोमवार को गोवा विधानसभा में गोडिन्हो ने कहा-


गोवा में 'रेंट ए कैब' के वाहनों की संख्या ज्यादा हो गई है। यही राज्य में बढ़ते एक्सीडेंट का सबसे बड़ा कारण है। इन सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है।


क्यों होते हैं हादसे?

सड़क हादसों की वजह बताते हुए गोडिन्हो ने कहा कि 'रेंट ए कैब' के ज्यादातर ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चलाते हैं या फिर उनके पास अनुभव का अभाव होता है, जिसके कारण यह वाहन हादसों का शिकार हो जाते हैं। राज्य सरकार ने अब सभी टैक्सियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने का फैसला किया है।
सरकार ने करवाया सर्वे

गोडिन्हो के अनुसार, यह फैसला लेने के पहले राज्य सरकार ने सर्वे करवाया था, जिसमें 95 प्रतिशत लोगों ने टैक्सी सर्विस के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू करने पर सहमति दर्ज की है। लोग चाहते हैं कि टैक्सी सर्विस मोबाइल एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हो।

सीएम की मंजूरी का इंतजार

गोडिन्हो का कहना है कि राज्य सरकार ने सभी विधायकों और टैक्सी चालकों से बातचीत के बाद टैक्सी सर्विस के लिए मोबाइल एप्लीकेशन लाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत जल्द ही बैठक करके इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे, जिसके बाद योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »