'धर्म पता चल गया इसलिए दुखी हो...', लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश यादव के बीच जोरदार बहस

 'धर्म पता चल गया इसलिए दुखी हो...', लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश यादव के बीच जोरदार बहस


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीन आतंकवादियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सुलेमान अफगान और जिब्रान नामक ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और विभिन्न आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। अमित शाह ने अखिलेश यादव के सवालों का भी जवाब दिया और उनसे आतंकियों का धर्म देखकर परेशान न होने को कहा।

ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकी मारे गए हैं।


 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए तीन आतंकवादियों का जिक्र किया है।

अमित शाह ने कहा कि ये कल 'ऑपेरशन महादेव' में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान, लश्कर ए तैयबा का A श्रेणी का कमांडर था। पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं। अफगान और जिब्रान भी A ग्रेड के आतंकवादी थे।


अखिलेश यादव पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भाषण के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की। इसके बाद अमित शाह ने उन्हें बैठ जाने को कहा। अखिलेश यादव ने सवालिया लहजे में अमित शाह से पूछा, "आपकी पाकिस्तान से बात हुई?"


गृह मंत्री ने उनसे कहा कि बैठ जाइए, बात सुन लीजिए। अमित शाह ने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष पहलगाम हमले के दोषियों के मारे जाने की खबर सुनकर खुश होगा, लेकिन लगता है कि वे खुश नहीं हैं... ये कैसी राजनीति है? क्या आपको आतंकवादियों के मारे जाने की खुशी नहीं है? अखिलेश जी... बैठ जाइए, मैं हर सवाल का जवाब दूंगा। आतंकवादियों के धर्म पर दुखी मत होइए।"

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »