टिम डेविड के ऐतिहासिक शतक से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, सीरीज पर किया कब्जा

 टिम डेविड के ऐतिहासिक शतक से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, सीरीज पर किया कब्जा


ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को उसके घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हरा दिया है। इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड का अहम रोल रहा जिसमें उन्होंने शतक जमाया। ये डेविड का ऐतिहासिक शतक है जिससे उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।


टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया शतक


टिम डेविड के तूफानी शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवरों में ही इस विशाल टारगेट को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में टिम डेविड के शतक का अहम रोल रहा। उन्होंने 37 गेंदों पर शतक जमाया जो किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा टी20 इंटरनेशल में जमाया गया सबसे तेज शतक है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड जोस इंग्लिस के नाम था जिन्होंने 43 गेंदों पर स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक जमाया था। डेविड ने अपन पारी में 37 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और 11 छक्के मारे। वह 102 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ मिचेल ओवन भी 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

होप का शतक बेकार

डेविड के शतक ने वेस्टइंडीज के कप्तान शै होप के शतक पर पानी फेर दिया। मेजबान टीम के कप्तान ने 57 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा ब्रेंडन किंग ने वेस्टइंडीज के लिए 36 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने ओपनिंग की और पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े। किंग पहले आउट हुए। उनके बाद शिमरॉन हेटमायर (9), शेरफेन रदफोर्ड ( 12), रोवमैन पावेल (9) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। हालांकि होप के दम पर टीम ने मजबूत स्कोर बनाया।

भारी पड़ गए डेविड

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई। मैक्सवेल सात गेंदों पर तूफानी रफ्तार से 20 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लिस ने 15 रनों का योगदान दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्श को जेसन होल्डर ने अपना शिकार बनाया। कैमरन ग्रीन 11 रन ही बना सके। इनके बाद डेविड और ओवन ने टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को जीत दिलाई।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »