बेन स्टोक्स के साथ पहली बार हुआ ऐसा, चोट के साथ 89 साल बाद किया अनोखा काम

 बेन स्टोक्स के साथ पहली बार हुआ ऐसा, चोट के साथ 89 साल बाद किया अनोखा काम


इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार खेल दिखा रहे हैं। वह जमकर गेंदबाजी कर रहे हैं और मौका मिलने पर बल्ले से भी टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में स्टोक्सन ने दो-दो अनोखे काम कर दिए हैं।

बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास

 इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कप्तानी वाली भूमिका निभाते हुए आगे रहकर टीम का नेतृत्व किया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जा रहा मैच इससे अछूता नहीं है। स्टोक्स ने इस मैच में बल्ले और गेंद से कमाल किया और ऐसा काम कर दिया जो 89 साल से किसी अंग्रेज कप्तान ने नहीं किया था।

इसके अलावा बेन स्टोक्स ने न चाहते हुए मजबूरी में एक ऐसा काम किया है जो वह अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में इस मैच से पहले नहीं कर पाए थे और न ही चाहते थे। हालांकि, किस्मत को कुछ और मंजूर था और स्टोक्स के हिस्से वो काम भी आ गया।

89 साल में पहली बार

स्टोक्स ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 77 रन बना लिए हैं और वह नाबाद हैं। बैट से टीम इंडिया को परेशान करने से पहले स्टोक्स ने गेंद से उसे परेशान किया था। पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट अपने नाम कर भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोका था। 89 साल में ये पहली बार है जब इंग्लैंड के किसी कप्तान ने एक टेस्ट मैच में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है और पांच विकेट भी लिए हैं। उनसे पहले ये काम स्टेनले जैक्शन ने साल 1905 में और गबी एलन ने 1936 में किया था। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कीर्तिमान रचा था।


चोट के कारण हुए परेशान

इस मैच में स्टोक्स को चोट ने परेशान किया है जिसके कारण वह रिटायर हर्ट भी हो गए थे। स्टोक्स जब 66 रनों पर थे तब रिटायर हो गए थे। उनको पैरों में तकलीफ हुई थी जिसके कारण वह बाहर चले गए थे। स्टोक्स अपने इंटरनेशनल करियर में पहली बार रिटायर हर्ट हुए थे। हालांकि, वह वापस आ गए थे और फिर अपनी बल्लेबाजी जारी की।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »