Asia Cup में भारत को पाकिस्‍तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए मैच, पूर्व कप्‍तान ने देश के हालात पर दिलाया ध्‍यान

 Asia Cup में भारत को पाकिस्‍तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए मैच, पूर्व कप्‍तान ने देश के हालात पर दिलाया ध्‍यान


भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान ने एशिया कप में भारत-पाकिस्‍तान मैच पर अपनी बेबाक राय रखी है। पूर्व कप्‍तान ने भारत-पाकिस्‍तान सीमा तनाव का हवाला देते हुए कहा कि एशिया कप में दोनों टीमों को नहीं भिड़ना चाहिए। एशिया कप का आयोजन यूएई में 9 से 28 सितंबर तक होगा। भारत और पाकिस्‍तान को ग्रुप ए में जगह मिली है। इस ग्रुप में यूएई और ओमान भी है।

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 14 सितंबर को मैच होना है


 पूर्व भारतीय कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप मुकाबले को लेकर चिंता जाहिर की है। अजहर ने भारत-पाकिस्‍तान सीमा तनाव का हवाल दिया, जिसमें पहलगाम आतंकी हमला और भारत का ऑपरेशन सिंदूर शामिल है।

बता दें कि एशिया कप का आयोजन यूएई में 9 से 28 सितंबर तक होगा। भारत और पाकिस्‍तान को ग्रुप ए में यूएई व ओमान के साथ जगह मिली है। अजहरुद्दीन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'देश में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हमें इस मैच को नहीं खेलना चाहिए। हम जिन चीजों का सामना कर रहे हैं, उसे हर कोई जानता है।'


अजहर ने क्‍या कहा

अजहर ने आगे कहा, 'और अगर हमें खेलना है तो फिर हर खेल खेलना चाहिए। हमें चयन नहीं करना चाहिए कि कौनसा खेल खेलना है और कौनसा नहीं।' अजहर ने साथ ही कहा कि यह उनके निजी विचार हैं और निर्णायक फैसला उच्‍च अधिकारी लेंगे।

पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'अंत में सरकार तय करेगी कि खेलना है या नहीं। फैसला बोर्ड लेगा, सरकार लेगी और बीसीसीआई का फैसला मान्‍य होगा। जब तक समस्‍या सुलझ नहीं जाती तब तक हमें आगे नहीं बढ़ना चाहिए।' उन्‍होंने साथ ही कहा, 'यह मायने नहीं रखता कि हम क्‍या कहते हैं। सरकार और बीसीसीआई जो चाहेंगे वो होगा। मैं आज जो भी कह रहा हूं, सोच समझकर कह रहा हूं।'

एशिया कप के बारे में

बता दें कि एशिया कप टी20 प्रारूप के हिसाब से खेला जाएगा, जिसमें कुल 19 मैच होंगे। दुबई और अबुधाबी में मैच खेले जाएंगे और बीसीसीआई इसका आधिकारिक मेजबान होगा। याद दिला दें कि भारत और पाकिस्‍तान दोनों देशों ने एक-दूसरे की जमीन पर 2027 तक नहीं खेलने पर सहमति जताई है। इसलिए यूएई को तटस्‍थ स्‍थान के रूप में चुना गया।

भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। पाकिस्‍तान के साथ उसका मुकाबला लीग स्‍टेज के बाद 21 सितंबर को सुपर-4 चरण में भी हो सकता है। पता हो कि भारत और पाकिस्‍तान द्विपक्षीय सीरीज में हिस्‍सा भले ही नहीं ले, लेकिन आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में जरूर आमना-सामना करती हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »