6.5 लाख रुपये की चुराई 261 IPL Jersey, Wankhede Stadium का सिक्योरिटी मैनेजर हुआ गिरफ्तार

 6.5 लाख रुपये की चुराई 261 IPL Jersey, Wankhede Stadium का सिक्योरिटी मैनेजर हुआ गिरफ्तार


IPL Jersey Stolen मुंबई के वानखेड़े में बीसीसीआई के मर्चेंडाइज स्टोर से 261 आईपीएल जर्सियां चोरी हो गईं जिनकी कीमत 6.52 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक सिक्योरिटी मैनेजर को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर ऑनलाइन जुए की लत के कारण जर्सियां चुराईं और बेचीं। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

261 IPL Jersey चुराने वाला सिक्योरिटी मैनेजर गिरफ्तार

HIGHLIGHTS261 IPL जर्सी हुई चोरी
वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से चुराई जर्सियां
सिक्योरिटी मैनेजर को आईपीएल जर्सी चुराने के लिए किया गया गिरफ्तार


 IPL Jersey Stolen: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से 261 आईपीएल जर्सी के चोरी का मामला सामने आया है। इन जर्सियों की कुल कीमत लगभग 6.52 लाख रुपये की बताई जा रही है।


मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक सिक्योरिटी मैनेजर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ये चोरी की हुई जर्सी सिक्योरिटी मैनेजर ने ऑनलाइन जुए की लत को पूरा करने के लिए बेचीं।

261 IPL Jersey चुराने वाला सिक्योरिटी मैनेजर गिरफ्तार

दरअसल, मुंबई पुलिस के मुताबिक, IPL Jersey चुराने वाले शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। चोरी की ये घटना 13 जून को हुई थी, लेकिन इसकी शिकायत 17 जुलाई को दर्ज कराई गई।


इस मामले की शिकायत हेमांग भरत कुमार अमीन (उम्र 44) ने की है, जो बीसीसीआई के कर्मचारी हैं और महिम मुंबई में रहते हैं। वे वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई कार्यालय में कार्यरत हैं।



हेमांग अमीन ने शिकायत में बताया कि आरोपी फारूक असलम खान (46 साल), जो कि एक सुरक्षा प्रबंधक है और मीरा रोड ईस्ट के गौरव एक्सेलेंसी में रहता है।

उन्होंने बिना परमिशन के बीसीसीआई के स्टोर में घुसकर जर्सी को चोरी किया। चोरी हुई जर्सियों (IPL Jersey) में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, आरसीबी, आरआर और सीएसके की टीमें रही। इन जर्सियों की कुल कीमत 6,52,500 बताई जा रही है।


इस मामले में पुलिस ने बताया कि खान को ऑनलाइन जुए की लत थी। इस लत को पूरा करने के लिए उसने आईपीएल की जर्सी को वानखेड़े स्थित बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से चुराया और उन्हें हरियाणा के एक ऑनलाइन जर्सी डीलर को बेच दिया। अभी यह पता नहीं चला है कि ये जर्सी खिलाड़ियों की थी या फैंस की।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »