8 गेंदों में 5 विकेट… खूंखार गेंदबाज का T20I में धमाका; दुनिया में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा

8 गेंदों में 5 विकेट… खूंखार गेंदबाज का T20I में धमाका; दुनिया में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा

Mahesh Tambe फिनलैंड के तेज गेंदबाज महेश तांबे ने एस्टोनिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 8 गेंदों में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने T20I में सबसे तेज फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। तांबे ने एस्टोनिया के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए यह खास उपलब्धि हासिल की। साथ ही महेश तांबे ने जुनैद अजीज का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा।

Mahesh Tambe ने T20I में लिया सबसे तेज फाइव विकेट हॉल


Mahesh Tambe: क्रिकेट के मैदान पर रविवार को एक ऐसा धमाका हुआ जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया।

फिनलैंड के तेज गेंदबाज महेश तांबे ने एस्टोनिया के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में केवल 8 गेंदों में 5 विकेट लेकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

महज 2 ओवर का स्पेल, लेकिन कहर इतना कि पूरी एस्टोनियाई टीम हिल गई। इस तरह तांबे के नाम सबसे T20I इतिहास में तेज 5 विकेट हॉल लेने का बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया।


Mahesh Tambe ने T20I में लिया सबसे तेज फाइव विकेट हॉल

दरअसल, फिनलैंड और एस्टोनिया (Finland vs Estonia) के बीच रविवार को तीसरा टी20I मैच खेला गया, जिसमें पहले पहले बैटिंग करते हुए एस्टोनिया की टीम 141 रन पर ऑलआउट हुई।


एक वक्त एस्टोनिया ने 2 विकेट पर 104 रन बना लिए थे। टीम अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन फिनलैंड के खूंखार गेंदबाज महेशा तांबे ने कहर बरपाते हुए एस्टोनिया के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला।



महेश ने 1.2 ओवर में पांच बैटर्स को अपना शिकार बनाया। जब तांबे (Mahesh Tambe Five Wicket Haul) गेंदबाजी करने आए थे, तब एस्टोनिया का स्कोर 118/4 था। इसके बाद उनके स्पेल ने एस्टोनिया की पारी को तहस-नहस कर दिया। 17वें ओवर में उन्होंने तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर तीन विकेट झटके और हैट्रिक से चूक गए। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।

तांबे ने 19वें ओवर में वापसी की और पहली दो गेंदों पर दो और विकेट लेकर 8 गेंदों में 5 विकेट लेने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि तांबे का पहला शिकार बने साहिल चौहान, जिनके नाम 27 गेंदों में T20I में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड दर्ज हैं।

तांबे ने जुनैद का रिकॉर्ड तोड़ा

महेश ने 8 गेंदों में 5 विकेट लेकर 2022 में जुनैद अजीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 10 गेंदों में ये कारनामा किया था। अब महेश तांबे T20I इतिहास में सबसे तेज फाइव विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

T20I में सबसे तेज 5 विकेट (गेंदों के हिसाब से)8 गेंद – महेश तांबे (फिनलैंड)
10 गेंद – जुनैद अजीज (बहरीन)
11 गेंद – राशिद खान (अफगानिस्तान)
11 गेंद – मुअज्जम बैग (मलावी)
11 गेंद – खिजर हयात (मलेशिया)

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »