'लड़की वहां क्यों गई?' कोलकाता गैंगरेप केस में TMC विधायक के बयान पर 'बवाल', अब देनी पड़ी सफाई

 'लड़की वहां क्यों गई?' कोलकाता गैंगरेप केस में TMC विधायक के बयान पर 'बवाल', अब देनी पड़ी सफाई


Madan Mitra on Kolkata Rape Case कोलकाता में साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में गैंगरेप की घटना के मुख्य आरोपी के तार टीएमसी से जुड़ने पर विवाद बढ़ गया है। टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने पीड़िता के कॉलेज जाने पर सवाल उठाकर विवाद को और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता कॉलेज न गई होती तो यह घटना नहीं होती। हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई दी है।

TMC विधायक मदन मित्रा का कोलकाता गैंगरेप केस पर बड़ा बयान। फाइल फोटो



HIGHLIGHTSTMC के विधायक मदन मित्रा ने गैंगरेप पीड़िता पर की विवादित टिप्पणी।
अगर पीड़िता कॉलेज न गई होती तो इतना सबकुछ नहीं होता: मदन मित्रा
सांसद कल्याण बनर्जी और एमएलए मदन मित्रा का बयान निजी: TMC
, कोलकाता। साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय युवती के साथ हुआ गैंगरेप मामला लगातार चर्चा में है। घटना के मुख्य आरोपी के तार सत्तारूढ़ तृणमूल पार्टी (TMC) से जुड़ रहे हैं। ऐसे में जहां एक तरफ TMC इस घटना से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ TMC के विधायक मदन मित्रा ने पीड़िता पर ही विवादित टिप्पणी कर दी है।



TMC विधायक मदन मित्रा का कहना है कि अगर पीड़िता कॉलेज न गई होती तो इतना सबकुछ नहीं होता। इस बयान के बाद मदन मित्रा की हर तरफ थू-थू होने लगी, जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई पेश की है।


TMC विधायक का बयान

शनिवार को गैंगरेप केस पर बात करते हुए मदन मिश्रा ने कहा, "अगर पीड़िता वहां न गई होती, तो यह घटना नहीं होती। अगर वो किसी को बता कर जाती कि वो कहां जा रही है या कुछ दोस्तों को अपने साथ लेकर जाती, तो यह सबकुछ नहीं होता। आरोपियों ने पीड़िता की इसी लापरवाही का फायदा उठाया।"


मदन मित्रा ने दी सफाईमदन मित्रा के इस बयान पर बवाल मचा तो उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए सफाई दी। मदन मित्रा ने एक्स पर लिखा, "पुलिस से सख्स कार्रवाई की मांग करते हुए मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं आरोपियों के गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। कुछ लोगों ने TMC की छवि को ठेस पहुंचाने के लिए मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया है।"


कल्याण बनर्जी ने भी पार्टी पर उठाए थे सवाल

बता दें कि इससे पहले TMC के सांसद कल्याण बनर्जी ने भी गैंगरेप को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए थे। कल्याण बनर्जी ने साफ शब्दों में कहा, "कई नेता इस तरह के अपराधियों को बचाते हैं। खासकर 2011 के बाद उभरने वाले नेता भी इन अपराधों को लेकर सवालों के कठघरे में हैं। मैं खुद को इन अपराधों का समर्थन करने वालों से अलग करता हूं।"

TMC ने झाड़ा पल्लाआखिर में TMC को भी मामले पर चुप्पी तोड़नी पड़ी। TMC ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "सांसद कल्याण बनर्जी और एमएलए मदन मित्रा का बयान पूरी तरह से निजी है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।"


कोलकाता गैंगरेप मामला

बता दें कि साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि, बुधवार की शाम को वो TMC छात्र संघ की बैठक में पहुंची थी। इस दौरान 31 वर्षीय मनोजीत मिश्रा, 19 वर्षीय जैब अहमद और 20 वर्षीय प्रमित मुखर्जी छात्रा को गार्ड रूम में ले गए, जहां 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »