एक साल और CBDT के अध्यक्ष रहेंगे रवि अग्रवाल, केंद्र सरकार ने बढ़ाया कार्यकाल

 एक साल और CBDT के अध्यक्ष रहेंगे रवि अग्रवाल, केंद्र सरकार ने बढ़ाया कार्यकाल


CBDT Chairman Ravi Aggarwal केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष रवि अग्रवाल का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। रवि अग्रवाल जो 1988 बैच के IRS अधिकारी हैं जून 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। नए आदेश के अनुसार अब वे जून 2026 तक CBDT के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। यह फैसला सरकार द्वारा लिया गया है।

CBDT के अध्यक्ष रवि अग्रवाल। फाइल फोटो


केंद्र सरकार ने शनिवार को केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष रवि अग्रवाल का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है। उनका कार्यकाल इसी महीने जून 2025 में खत्म होने वाला था। वहीं, अब केंद्र सरकार ने इसे 1 साल के बढ़ा दिया है। रवि अग्रवाल अब जून 2026 तक CBDT के चेयरमैन पद पर नियुक्त रहेंगे।

1988 बैच के IRS अधिकारी हैं रवि अग्रवाल
CBDT के चेयरमैन रवि अग्रवाल 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं। जून 2025 में वो रिटायर होने वाले थे, मगर अब उनकी सेवा एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार के नए आदेश के अनुसार, रवि अग्रवाल जून 2026 में सेवानिवृत्त होंगे।

क्या है केंद्र का आदेश?


शनिवार को आदेश जारी करते हुए केंद्र सरकार ने बताया, "कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने IRS श्री रवि अग्रवाल को दोबारा CBDT का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है। उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक या अगला आदेश आने तक बढ़ा दिया गया है।"


आयकर विभाग का हिस्सा है CBDTबता दें कि रवि अग्रवाल को जून 2024 में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का अध्यक्ष बनाया गया था। यह बोर्ड आयकर विभाग का अहम हिस्सा है, जो बड़ी नीतियां बनाने का काम करता है।

CBDT में होते हैं कुल 6 सदस्य
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की बात करें तो, इसमें अध्यक्ष समेत कुछ 6 सदस्य होते हैं। सभी सदस्य विशेष सचिव की रैंक के होते हैं। वहीं CBDT के चेयरमैन का चुनाव कैबिनेट कमेटी करती है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »