तुई अमय बिये कोरबी...?', लॉ कॉलेज में फैली थी 'मैंगो' की दहशत, कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी पर हुए बड़े खुलासे
Kolkata Law College Gangrape Case साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए गैंगरेप केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना का मुख्य आरोपी मनोजी मिश्रा उर्फ मैंगो है जिससे जुड़े कई बड़े खुलासे हुए हैं। लॉ कॉलेज के छात्रों का कहना है कि मनोजीत के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उनपर कोई कदम नहीं उठाया।

HIGHLIGHTSलॉ कॉलेज में 'मैंगो' नाम से मशहूर है मनोजीत मिश्रा।
गैंगरेप पीड़िता से पहले कई लड़कियों को शादी के लिए किया प्रपोज।
मनोजी के खिलाफ कॉलेज प्रशासन से हुईं कई शिकायतें।
साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा का गैंगरेप मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा कभी-कभी साइको जैसी हरकते करता था। मनोजीत पीड़ित युवती से पहले भी कई लड़कियों को शादी का ऑफर दे चुका था। यही नहीं, दोस्तों को लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो भेजना, यौन हिंसा करना और छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां करना मनोजीत के लिए आम बात थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मनोजीत मिश्रा को लॉ कॉलेज में सभी 'मैंगो' के नाम से जानते हैं। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) की छात्र संघ का हिस्सा रहे मनोजीत को 2021 में निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन मनोजीत की हरकतों में कोई बदलाव नहीं आया।
पीड़िता से पूछा 'तुई अमय बिये कोरबी?'
"तुई अमय बिये कोरबी...? (क्या तुम मुझसे शादी करोगी?)" मनोजीत ने यही सवाल 24 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता से पूछा और उसके इनकार करने पर दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया। हालांकि, पीड़िता से पहले भी मनोजीत कई छात्राओं से यह सवाल पूछ चुका था।
मनोजीत के खिलाफ हुई कई शिकायतेंकॉलेज के अन्य छात्रों के अनुसार, मनोजीत लड़कियों की अश्लील तस्वीरें अपने दोस्तों में सर्कुलेट करता था। महिलाओं के साथ यौन संबंध के वीडियो बनाता था और उसे दोस्तों को दिखाता था। साथ ही वो छात्राओं को अक्सर बॉडी शेम किया करता था। कई छात्राओं ने उसके खिलाफ उत्पीड़न, छेड़छाड़, जबरन वसूली और मारपीट की शिकायत की, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उसके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की।
कॉलेज प्रशासन ने नहीं लिया एक्शन
छात्रों के अनुसार, मनोजीत मिश्रा की पहुंच पूरे कॉलेज में है। वो कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुपों में लोगों को गुमराह करता था। लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा-
मनोजीत और उसके सभी साथी खासकर लड़कियों के लिए किसी आतंकी से कम नहीं थे। कॉलेज प्रशासन को सबकुछ पता था, लेकिन उन्होंने भी हमेशा मनोजीत को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने टीचर इनचार्ज के पास मनोजीत के खिलाफ यौन हिंसा की शिकायत भी दर्ज की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
आरजी कर मामले में प्रदर्शन करने वालों को धमकायालॉ कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्रों ने कहा, "छात्र संघ से जुड़े लोगों के पास कॉलेज में कुछ भी करने का लाइसेंस था। ग्रुप में भद्दे मजाक करना और गंदी तस्वीरें भेजना आम बात थी। हम डर की वजह से कुछ नहीं बोलते थे।" एक अन्य छात्र के अनुसार, मनोजीत मिश्रा ने उन स्टूडेंट्स को भी धमकाया था, जिन्होंने पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।
गैंगरेप के अन्य दो आरोपी
गैंगरेप में शामिल प्रमित मुखर्जी (रीजू) ने भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज गैंगरेप-मर्डर के खिलाफ हुए धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की थी। वहीं, तीसरे आरोपी का नाम जैब अहमद है, जो हावड़ा का रहने वाला है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मनोजीत मिश्रा को लॉ कॉलेज में सभी 'मैंगो' के नाम से जानते हैं। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) की छात्र संघ का हिस्सा रहे मनोजीत को 2021 में निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन मनोजीत की हरकतों में कोई बदलाव नहीं आया।
पीड़िता से पूछा 'तुई अमय बिये कोरबी?'
"तुई अमय बिये कोरबी...? (क्या तुम मुझसे शादी करोगी?)" मनोजीत ने यही सवाल 24 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता से पूछा और उसके इनकार करने पर दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया। हालांकि, पीड़िता से पहले भी मनोजीत कई छात्राओं से यह सवाल पूछ चुका था।
मनोजीत के खिलाफ हुई कई शिकायतेंकॉलेज के अन्य छात्रों के अनुसार, मनोजीत लड़कियों की अश्लील तस्वीरें अपने दोस्तों में सर्कुलेट करता था। महिलाओं के साथ यौन संबंध के वीडियो बनाता था और उसे दोस्तों को दिखाता था। साथ ही वो छात्राओं को अक्सर बॉडी शेम किया करता था। कई छात्राओं ने उसके खिलाफ उत्पीड़न, छेड़छाड़, जबरन वसूली और मारपीट की शिकायत की, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उसके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की।
कॉलेज प्रशासन ने नहीं लिया एक्शन
छात्रों के अनुसार, मनोजीत मिश्रा की पहुंच पूरे कॉलेज में है। वो कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुपों में लोगों को गुमराह करता था। लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा-
मनोजीत और उसके सभी साथी खासकर लड़कियों के लिए किसी आतंकी से कम नहीं थे। कॉलेज प्रशासन को सबकुछ पता था, लेकिन उन्होंने भी हमेशा मनोजीत को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने टीचर इनचार्ज के पास मनोजीत के खिलाफ यौन हिंसा की शिकायत भी दर्ज की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
आरजी कर मामले में प्रदर्शन करने वालों को धमकायालॉ कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्रों ने कहा, "छात्र संघ से जुड़े लोगों के पास कॉलेज में कुछ भी करने का लाइसेंस था। ग्रुप में भद्दे मजाक करना और गंदी तस्वीरें भेजना आम बात थी। हम डर की वजह से कुछ नहीं बोलते थे।" एक अन्य छात्र के अनुसार, मनोजीत मिश्रा ने उन स्टूडेंट्स को भी धमकाया था, जिन्होंने पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।
गैंगरेप के अन्य दो आरोपी
गैंगरेप में शामिल प्रमित मुखर्जी (रीजू) ने भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज गैंगरेप-मर्डर के खिलाफ हुए धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की थी। वहीं, तीसरे आरोपी का नाम जैब अहमद है, जो हावड़ा का रहने वाला है।