'पाकिस्तान को तोड़ो और PoK को भारत में शामिल करो...', तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बोले- तभी बदला होगा पूरा

 'पाकिस्तान को तोड़ो और PoK को भारत में शामिल करो...', तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बोले- तभी बदला होगा पूरा


पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बीते दिन हैदराबाद में कैंडल मार्च निकाला गया। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। कैंडल मार्च के दौरान सीएम रेवंत रेड्डी ने पाकिस्तान का बंटवारा करने और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में शामिल करने की मांग की है।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कैंडल मार्च के दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी। फोटो - ANI

 पहलगाम हमले का पूरे देश में विरोध हो रहा है। विपक्षी पार्टियों से लेकर आम जन तक हर कोई भारत सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद रहे।



हैदराबाद में आयोजित इस कैंडल मार्च का मकसद पूरे भारत को एकजुट कर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था। ऐसे में लोगों को संबोधित करते हुए तेलंगाना सीएम ने PoK को वापस लेने की मांग कर दी है।


कैंडल मार्च के दौरान सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा -

हम आपसे आगे बढ़ने की मांग करते हैं। हम 140 करोड़ भारतीयों ने इस हमले को दिल पर ले लिया है। अब समय आ गया है इसपर सख्त प्रतिक्रिया देने का। तेलंगाना समेत पूरे भारत और 100 से ज्यादा देश आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में साथ खड़े हैं।
रेवंत रेड्डी का बयानरेवंत रेड्डी के अनुसार, तेलंगाना राज्य में 4 करोड़ की आबादी है। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों ने आतंक के खिलाफ इस जंग में हमारा समर्थन किया है। इस लड़ाई में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं।



इंदिरा गांधी का किया जिक्र

1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र करते हुए रेवंत रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी याद किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी 1967 को याद करिए, जब चीन ने भारत पर हमला किया था तब भारत ने कड़ा जवाब दिया था। उसके बाद 1971 में भी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए उसका विभाजन किया और नया बांग्लादेश बनाया था।


PoK पर दिया बयानरेवंत रेड्डी ने कहा कि अब समय आ चुका है पाकिस्तान की हरकतों का मुंह तोड़ जवाब देना होगा। हमें कड़े कदम उठाने होंगे। बातचीत का समय पूरा हुआ, अब उनपर जवाबी कार्रवाई करने का वक्त है। पाकिस्तान का बंटवारा करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में शामिल करिए, तभी हमारा बदला पूरा होगा।


पहलगाम आतंकी हमलाबता दें कि मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला था।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »