'लापरवाही और सुरक्षा में बड़ी चूक...', पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र पर बरसी कांग्रेस नेता वाई एस शर्मिला

'लापरवाही और सुरक्षा में बड़ी चूक...', पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र पर बरसी कांग्रेस नेता वाई एस शर्मिला

पहलगाम आतंकी हमले पर पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है। हालांकि इसे लेकर आंध्र प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी नेता के बीच बहसबाजी देखने को मिल रही है। कांग्रेस प्रमुख वाई एस शर्मिला ने इसे लापरवाही करार देते हुए कहा कि बीजेपी और RSS इसे धार्मिक रूप दे रहे हैं। शर्मिला के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता यामिनी शर्मा ने उन्हें ओपन चैलेंज दे दिया है।

अमरावती में कैंडल मार्च के दौरान आंध्र प्रदेश कांग्रेस की प्रमुख वाई एस शर्मिला। फोटो- एक्स


पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाई एस शर्मिला ने इसे लापरवाही और सुरक्षा में बड़ी नाकामयाबी करार दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी इस मामले पर सभी को गुमराह कर रही है।


अमरावती में कैंडल मार्च के दौरान वाई एस शर्मिला ने सत्तापक्ष को सवालों के कठघरे में खड़ा किया है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर इसे धार्मिक मुद्दा बनाने का आरोप लगाया है।


कांग्रेस नेता ने क्या कहा?


कैंडल मार्च में के दौरान वाई एस शर्मिला ने कहा कि यह हमारे देश पर हमला है। इस हमले के पीछे लापरवाही और सुरक्षा में चूक जैसे कारण जिम्मेदार हैं। बीजेपी लोगों को इस मुद्दे से भटकाना चाहती है। शर्मिला ने कहा कि पीड़ितों में मुस्लिम भी शामिल हैं।

बीजेपी नेता भड़कींकांग्रेस नेता का कहना है कि यह किसी धर्म पर नहीं बल्कि परे देश पर हमला है। बीजेपी ऐसी धारणा बना रही है कि यह हमला धर्म के आधार पर हुआ है। हालांकि, बीजेपी नेता एस यामिनी शर्मा ने इस बयान के लिए शर्मिला की आलोचना की है। उन्होंने शर्मिला को अपनी जुबान पर काबू रखने की नसीहत दी है।


शर्मिला को दिया ओपन चैलेंज

शर्मिला पर पलटवार करते हुए एस यामिनी शर्मा ने कहा कि पिछले 10 साल में बीजेपी ने आतंक को रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। इसी के साथ यामिनी ने शर्मिला को बहस की खुली चुनौती दी है। यामिनी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस, किसके राज में देश सबसे ज्यादा सुरक्षित है? अगर हिम्मत है कि इस मुद्दे पर मुझसे बहस करके दिखाएं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »