Kuldeep Yadav ने रिंकू सिंह को दो बार मारा थप्पड़, KKR स्टार के उड़ गए होश; फैंस बोले- इसे बैन करो.

Kuldeep Yadav ने रिंकू सिंह को दो बार मारा थप्पड़, KKR स्टार के उड़ गए होश; फैंस बोले- इसे बैन करो..

Kuldeep Yadav Slapped Rinku Singh दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फिर अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली की टीम को 14 रन से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ केकेआर ने प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से कदम रखा। इस मैच के बाद एक वाक्या देखने को मिला जिसमें कुलदीप ने रिंकू सिंह को थप्पड़ मारा।

Kuldeep Yadav ने Rinku Singh को एक नहीं दो बार मारा थप्पड़

 Kuldeep Yadav Rinku Singh: दिल्ली कैपिटल्स (DC Vs KKR) को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2025 मैच में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली को जीत के लिए 205 रन का टारगेट मिला था, लेकिन वह 190 रन ही बना सके और दिल्ली की टीम इस तरह 14 रन से मैच हार गई।


इस मैच के बाद मैदान पर एक मजेदार घटना हुई जब दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने केकेआर के बैटर रिंकू सिंह को एक नहीं,बल्कि दो बार थप्पड़ मारा। रिंकू इसके बाद थोड़े नाराज भी नजर आए, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


Rinku Singh को एक नहीं दो बार मारा थप्पड़दरअसल, दिल्ली बनाम केकेआर का मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक साथ इकट्ठा होकर बातचीत कर रहे थे तब कुलदीप यादव और रिंकू सिंह भी एक साथ थे। दोनों बातचीत कर रहे थे, लेकिन तभी कुलदीप यादव ने मजे-मजे में रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ दिया।

इस घटना के बाद रिंकू सिंह नाराज भी नजर आए। वायरल हो रही क्लिप में कोई ऑडियो तो नहीं हैं, लेकिन उन्होंने रिंकू को क्यों थप्पड़ मारा इसकी वजह किसी को नहीं पता, लेकिन कुलदीप को इस वजह से ट्रोलर्स ने अपने निशाने पर ले लिया हैं। फैंस सोशल मीडिया पर कुलदीप पर भड़ास निकाल रहे हैं। कुछ यूजर ने बीसीसीआई से कुलदीप को बैन तक करने की मांग कर दी हैं।

DC Vs KKR: मैच का कैसा रहा हाल?कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से कदम रख लिया है। दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली की टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन ये फैसला शुरुआती ओवरों में गलत साबित हुआ।

केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और रहमानुल्ला गुरबाज ने तूफानी शुरुआत की और पावरप्ले में ही 79 रन जोड़ दिए। नरेन ने 39 रन तो गुरबाज ने 26 रन की पारी खेली। इसके बाद विप्रज और अक्षर ने टीम की पारी को संभाला। केकेआर ने दिल्ली को 206 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 190 रन बना सकी। दिल्ली की टीम के लिए फाफ ने सबसे ज्यादा रन (62) बनाए।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »