पहेली बन चुकी है चेपॉक की पिच, बल्‍लेबाजों को लगाना होगा और जोर

पहेली बन चुकी है चेपॉक की पिच, बल्‍लेबाजों को लगाना होगा और जोर

IPL 2025 के 49वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्‍कर होगी। यह मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 18वां सीजन चेन्‍नई के लिए खास नहीं रहा है। 5 बार की चैंपियन टीम 9 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है। इतना ही नहीं होम ग्राउंड पर चेन्‍नई ने एक बार ही जीत का स्‍वाद चखा है।

घरेलू फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेगी चेन्‍नई। इमेज- बीसीसीआई

 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 49वें मुकाबले में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 18वां सीजन चेन्‍नई के लिए खास नहीं रहा है। 5 बार की चैंपियन टीम 9 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है। इतना ही नहीं होम ग्राउंड पर चेन्‍नई ने एक बार ही जीत का स्‍वाद चखा है। दूसरी ओर पंजाब 9 में से 5 मुकाबले जीत चुकी है।


एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच ऐतिहासिक रूप से स्पिन के अनुकूल ट्रैक के रूप में जानी जाती है। चेपॉक की पिच खेल के आगे बढ़ने के साथ धीरे-धीरे धीमी होती जाती है, जिससे स्ट्रोक खेलना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, इस सीजन चेपॉक की पिच थोड़ी पहेली बन गई है, क्योंकि दूसरी पारी में स्ट्रोक खेलना थोड़ा आसान हो जाता है। इसके साथ ही ओस का कोई खास असर नहीं होता। ओस हो या न हो टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी और 170 स्कोर खड़ा करेगी। हालांकि, यह टोटल भी जीत के लिए कम पड़ सकता है।


चेपॉक में खेले गए आईपीएल के 90 मैचचेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के अब तक 90 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीमों ने 51 (56.67%) मुकाबले जीते हैं। साथ ही लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीमों ने 39 (43.33%) मुकाबलों पर कब्‍जा जमाया है। चेपॉक में टॉस के आंकड़े भी लगभग बराबर हैं। टॉस जीतने वाली टीमों ने 46 (51.11%) मुकाबलों में विजय प्राप्‍त की है। साथ ही टॉस गंवाने वाली टीमों ने 44 (48.89%) मैचों में जीत दर्ज की है।


चेपॉक के अन्‍य रिकॉर्ड

चेपॉक में सबसे ज्‍यादा व्‍यक्तिगत स्‍कोर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के मुरली विजय (127) ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ बनाया था। वहीं मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल के नाम बेस्‍ट बॉलिंग का रिकॉर्ड है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्‍होंने 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। चेपॉक में हाइएस्‍ट स्‍कोर 246/5 (चेन्‍नई सुपर किंग्‍स) और लोएस्‍ट टोटल 70 (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) है।

घर पर चेन्‍नई का प्रदर्शनएमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्‍नई ने अब तक 76 मुकाबले खेले हैं। होम ग्राउंड पर चेन्‍नई ने अब तक 51 मैच जीत दर्ज की है। 24 में चेन्‍नई को हार का मुंह देखना पड़ा है और 1 मुकाबला टाई रहा है। पंजाब किंग्‍स ने चेपॉक 10 मुकाबले खेले हैं। चेन्‍नई के घर पर पंजाबी मुंडे 4 मैच ही अपने नाम कर पाए हैं। साथ 5 मैच में उन्‍हें शिकस्‍त मिली है। 1 मैच टाई भी रहा है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »