डेवन कॉन्वे हुए रिटायर आउट, स्पेशल लिस्ट में लिखवाया नाम, IPL में दूसरी बार हुआ ऐसा

 डेवन कॉन्वे हुए रिटायर आउट, स्पेशल लिस्ट में लिखवाया नाम, IPL में दूसरी बार हुआ ऐसा


प्रियांश आर्या के तूफानी शतक और अंत में शशांक सिंह की पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 19 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की टीम पूरे ओवरों में पांच विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी।


डेवन कॉन्वे को अर्धशतक लगान के बाद किया गया रिटायर आउट

 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई को मंगलवार को पंजाब किंग्स ने अपने घर में 19 रनों से हरा दिया। ये चेन्नई की इस सीजन लगातार चौथी हार है। मैच के दौरान चेन्नई की टीम ने कुछ ऐसा कर दिया कि सभी हैरान रह गए। उसने इस मैच में अपनी चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डेवन कॉन्वे को रिटायर आउट कर दिया।


कॉन्वे ने 49 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। वह 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैदान से बाहर गए। चेन्नई फिर भी पंजाब द्वारा रखे गए 220 रनों के टारगेट को हासिल नहीं कर सकी और पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी।

खास लिस्ट में पहुंचे कॉन्वे


इसी के साथ कॉन्वे ने अपना नाम खास लिस्ट में लिखवा लिया है। वह आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, अर्थव ताइदे, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा आईपीएल में रिटायर आउट हो गए हैं। तिलक वर्मा इसी सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रिटायर आउट हुए थे।

आईपीएल इतिहास में ये दूसरी बार है जब एक ही सीजन में दो बल्लेबाज रिटायर आउट हुए हैं। इससे पहले साल 2023 में ये हुआ था। उस सीजन अर्थव ताइदे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धर्मशाला में रिटायर आउट हुए थे। वहीं साई सुदर्शन अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिटायर आउट हुए थे।



चेन्नई की लगातार चौथी हार


कॉन्वे तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे। इसी कारण आखिरी समय उन्हें बाहर बुला रवींद्र जडेजा को अंदर भेजा गया। लेकिन फिर भी चेन्नई की हार टल नहीं सकी। ये चेन्नई की इस सीजन लगातार चौथी हार है। पंजाब से पहले चेन्नई को दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मात दी थी। आरसीबी और दिल्ली ने चेन्नई को उसके घर में मात दी थी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »