पंजाब को घर में मिली पहली जीत, चेन्नई की लगातार चौथी हार,

पंजाब को घर में मिली पहली जीत, चेन्नई की लगातार चौथी हार,

IPL 2025 PBKS Vs CSK: पंजाब किंग्स इस सीजन अपने घर में पहली जीत हासिल की है। इससे पहले उसे राजस्थान ने पंजाब को उसके घर में मात दी थी।


PBKS Vs CSK Highlights: पंजाब को घर में मिली पहली जीत, चेन्नई की लगातार चौथी हार,

HIGHLIGHTSPBKS Vs CSK: पंजाब ने चेन्नई को दी 19 रनों से मात
PBKS Vs CSK: चेन्नई की लगातार चौथी हार
PBKS Vs CSK: प्रियांश आर्या रहे पंजाब की जीत के हीरो

 प्रियांश आर्या के तूफानी शतक और अंत में शशांक सिंह की पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 19 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की टीम पूरे ओवरों में पांच विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी।


प्रियांश ने इस मैच में 19 गेंदों पर अर्धशतक और 39 गेंदों पर शतक जमाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 42 गेंदों पर सात चौके और नौ छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। शशांक ने 36 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। मार्को यानसेन उनके साथ 19 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे।

चेन्नई की तरफ से डेवन कॉन्वे ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 49 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह रिटायर आउट हो गए।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »