हम बेबस थे', जीत के बाद इस खिलाड़ी को लेकर हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, रन-आउट की हैट्रिक पर कही यह बात
आईपीएल 2025 के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का सामना हुआ। मुंबई इंडियंस ने हार का सिलसिला तोड़ते हुए जीत दर्ज की और दिल्ली कैपिटल्स को चार जीत के बाद उनकी पहली हार थमाई। मुंबई ने दिल्ली को 12 रन से हराया। 19वें ओवर में दिल्ली के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। इस ओवर में मुंबई की तरफ से गजब की फील्डिंग देखने को मिली।
हार्दिक पांड्या ने जीत के बाद भगवान का दिया धन्यवाद। फोटो- सोशल मीडियादिल्ली के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम की फील्डिंग तारीफ की। साथ ही तीन साल बाद कमबैक कर रहे करुण नायर को लेकर कहा कि वह उनके लिए आउट ऑफ सिलेबस आ गए थे। हार्दिक ने बताया कि जिस तरह से करुण नायर बल्लेबाजी कर रहे थे टीम के गेंदबाज रणनीति बनाने में बेबस हो गए थे।
हार्दिक पांड्या ने कहा, जीतना हमेशा खास होता है। खासकर इस तरह के मैचों में। आपको लड़ते रहना होता है और इसका बहुत मतलब होता है। हम उसे किस तरह की गेंदबाजी करनी है, इस बारे में हमारे पास विकल्प नहीं थे। जिस तरह से उसने हमारे गेंदबाजों का सामना किया, अपने मौके भुनाए और जिस तरह से उसने इसे अंजाम दिया। यह उसकी कड़ी मेहनत को दर्शाता है। मुझे लगता है कि उसने हमें चौंका दिया।
कर्ण ने दिखाई हिम्मत
पांड्या ने आगे कहा, कर्ण ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसने बहुत हिम्मत दिखाई, खासकर उस तरह के छोटे मैदान पर। मेरा हमेशा से मानना है कि फील्डिंग ऐसी चीज है जो खेल को पूरी तरह से बदल सकती है। हम पूरी तरह से तैयार थे, हार नहीं मानी और उन्हें मौके मिले और उन्होंने गोल किए। फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी जितना अधिक गेंदों का सामना करने और जिम्मेदारी लेने की कोशिश करेंगे। जाहिर है कि बाद में ओस ने एक अहम भूमिका निभाई।
अंत में जीती मुंबई
गौरतलब हो कि यह मैच दोनों ही टीमों की झोली में झूल रहा था। 200 से ऊपर का लक्ष्य था और फ्रेजर मैकगर्क पहली गेंद पर आउट हुए। इसके बाद करूण नायर ने कुछ नायाब प्रदर्शन किया, लेकिन कहते हैं ना जीत मिली तो बढ़िया वरना कोई याद नहीं रखता। शायद करुण नायर की पारी की उतनी चर्चा भी न हो।
एक जूसी फ्लाइटेड बॉल सेंटनर की करुण का ऑफ स्टंप ले उड़ी। बीच के ओवरों में कर्ण शर्मा ने पूरी तरह से दिल्ली कैपिटल्स को बांधकर रख दिया। केएल राहुल समेत तीन विकेट विकेट लिए, लेकिन आशुतोष पारी को अंत तक ले जा रहे थे और तीन रन आउट ने रन आउट की हैट्रिक बना दी और मुंबई इंडियंस मैच 12 रन से जीत गई है।