इकाना में स्पिनर्स काटेंगे गदर या बल्लेबाज करेंगे चौके-छक्कों की बारिश; कैसा रहेगा पिच का हाल

इकाना में स्पिनर्स काटेंगे गदर या बल्लेबाज करेंगे चौके-छक्कों की बारिश; कैसा रहेगा पिच का हाल

Ekana Stadium Pitch आईपीएल 2025 का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना में खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में लखनऊ की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। पंत की टीम ने 6 में से 4 मैच में जीत दर्ज की है जबकि सीएसके ने 6 मैच में से केवल एक मैच में जीत हासिल की।


LSG Vs CSK Pitch: कैसा खेलेगी इकाना की पिच? (Ekana Stadium Pitch Lucknow IPL Stats)

SG Vs CSK Pitch Report: चेन्नई सुपर किंग्स का सामना 14 अप्रैल यानी आज लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है। यह आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला होगा, जो कि लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला धोनी की सीएसके और पंत की लखनऊ के लिए अहम होगा। लखनऊ की टीम मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही है।


वह अंक तालिका पर मौजूदा समय तीसरे स्थान पर है, जबकि सीएसके की टीम का बुरा हाल है। पिछले मैच में केकेआर के हाथों मिली हार के साथ सीएसके ने अब तक 6 मैच में से 5 मैच लगातार गंवाए।

सिर्फ सीएसके ने अपना शुरुआती मैच जीता। ऐसे में अब येलो ब्रिगेड के पास मौका है कि वह अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करें। ऐसे में जानते हैं इकाना की पिच का कैसा हाल रहेगा।


LSG Vs CSK Pitch: कैसा खेलेगी इकाना की पिच? (Ekana Stadium Pitch Lucknow IPL Stats)



इकाना (Bharat Ratna Shri Atal Bihrai Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow) की पिच की बात करें तो इस मैदान की पिच में बदलाव देखने को मिला है। 2023 के सीजन तक ये पिच धीमी रही, लेकिन अब इस पिच पर बल्लेबाजों को खूब रन बनाने में मदद मिल रही है। आईपीएल 2025 के अब तक दो मैच इस मैदान पर खेले गए है, जहां पर दोनों मैच में पिच ने अलग-अलग बर्ताव किया।


पिछले मैच में लखनऊ (LSG) की टीम ने आसानी से टारगेट चेज किया था और गुजरात को मात दी थी। इस पिच पर स्पिनर्स का भी बोलबाला रहता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, क्योंकि रन चेज करने में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान माना जाता है।


LSG Vs CSK: क्या कहते हैं आकंड़े? (Ekana Stadium IPL Stats)पहला मैच कब खेला गया- 1/4/2023
आखिरी टी20 मैच कब खेला गया- 12/4/2025
कुल खेले गए मैच- 17
पहले बैटिंग करते हुए जीते- 8
बाद में बैटिंग करते हुए जीते-8
टॉस जीतकर मैच जीतने वाली टीम- 10
टॉस हारकर मैच जीतने वाली टीम- 6
बेनतीजा-11
हाईएस्ट टीम टोटल- 235/6 (KKR बनाम LSG- 2024)
सबसे छोटा टीम स्कोर- 108 (LSG बनाम RCB- 2023)
पहली पारी का औसतन स्कोर- 168अगर बात करें इकाना स्टेडियम के रिकॉर्ड की तो यहां पर कुल 17 आईपीएल मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने भी 8 मैच जीते है। टॉस जीतकर मैच 10 बार जीते गए है, जबकि टॉस हारकर मैच 6 बार जीते गए।


LSG Vs CSK Head-to-Head Record: हेड-टू-हेड रिकॉर्डखेले गए कुल मैच- 5
सीएसके ने जीते-1
लखनऊ ने जीते-3
बेनतीजा-1
इकाना में खेले गए मैच- 2
इकाना में सीएसके ने जीते- 0
इकाना में लखनऊ ने जीते-1
इकाना में बेनतीजा-1लखनऊ और चेन्नई (LSG Vs CSK) के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड देखें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ ने 3 मैच में जीत हासिल की, जबकि सीएसके को केवल एक मैच में जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। पिछले साल लखनऊ ने सीएसके को दो बार हराया था।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »