हार के बाद बड़े बदलाव के साथ उतरेगी बेंगलुरु, पंजाब से हिसाब चुकता करने पर नजर

 हार के बाद बड़े बदलाव के साथ उतरेगी बेंगलुरु, पंजाब से हिसाब चुकता करने पर नजर


आईपीएल 2025 में अब राइवरली वीक की शुरुआत होने जा रही है। रविवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में पंजाब किंग्‍स की टक्‍कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला जाएगा। आइए जानतें हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11 क्‍या हो सकती है।





दोनों टीम इस सीजन दूसरी बार टकराएंगी।

HIGHLIGHTSपंजाब किंग्‍स ने इस सीजन जीते हैं 5 मुकाबले
आरसीबी 4 मुकाबलों पर कब्‍जा जमा चुकी है
10 अंकों पर होगी रजत पाटीदार की नजर


 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब राइवरली वीक की शुरुआत होने जा रही है। यानी 18वें सीजन में टीमें दूसरी बार टकराएंगी। इसकी शुरुआत रविवार से हो रही है। रविवार को डबल हेडल मुकाबले खेले जाने हैं। ऐसे में रोमांच का तड़का लगना तय है। दिन के पहले मैच में पंजाब किंग्‍स की टक्‍कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी।


यह भिड़ंत चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में होगी। इस सीजन के 34वें मैच में भी यही दोनों टीम टकराई थीं। इस दौरान पंजाब ने बाजी मारी थी। अब रविवार को बेंगलुरु की नजर वापसी पर होगी। आज होने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बड़ा बदलाव कर सकती है।


आरसीबी कर सकती है एक बदलावरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर अच्‍छी लय में है। ऐसे में इसमें बदलाव की ज्‍यादा संभावना नहीं है। फिल सॉल्‍ट और विराट कोहली टीम को अच्‍छी शुरुआ‍त दे रहे हैं। 3 नंबर पर आ रहे रजत पाटीदार इस सिलसिले को आगे बढ़ा रहे हैं। विकेटकीपर जितेश शर्मा का बल्‍ला भी समय-समय पर चल रहा है। टिम डेविड ने पिछले मैच में नाबाद 50 रन ठोके थे। आरसीबी क्रुणाल पांड्या को प्‍लेइंग 11 से बाहर कर सकती है। इस सीजन अब तक क्रुणाल फीके नजर आए हैं। उन्‍होंने 7 मैच में 8 विकेट लिए हैं। इनमें से 7 विकेट तो 2 मुकाबलों में आए हैं।


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग 11


फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।


पंजाब किंग्‍स की संभावित प्‍लेइंग 11प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम

फिल सॉल्‍ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी।


पंजाब किंग्‍स की टीमप्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, प्रभसिमरन सिंह, विजयकुमार वैश्यक, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर, पायला अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »