बल्लेबाज बिखरेंगे जलवा या गेंदबाजों का होगा राज, वानखेड़े की पिच का कैसा रहेगा मिजाज
Wankhede Pitch IPL 2025 का 38वां मुकाबला MI और CSK के बीच 20 अप्रैल को खेला जाना है। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई की टीम मौजूदा सीजन में तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें और चेन्नई की टीम दो मैच में जीत के साथ आखिरी स्थान पर है। सीएसके ने इस सीजन के पहले मैच में मुंबई को 4 विकेट से मात दी थी।

HIGHLIGHTSMI Vs CSK IPL Today Match: मुंबई और चेन्नई के बीच 20 अप्रैल को होगी जंग
MI Vs CSK: वानखेड़े में खेला जाएगा मुंबई-सीएसके का मैच
MI Vs CSK: सीएसके की टीम से बदला लेना चाहेगी मुंबई की टीम
MI Vs CSK Pitch Report: आईपीए 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से 20 अप्रैल को होना है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में होना है।
मुंबई (Mumbai Indians) की टीम मौजदा सीजन में अब तक 7 मैचों में से 3 मैच में जीत के साथ सातवें पायदान पर है, जबकि सीएसके की टीम 7 में से केवल दो मैच जीत पाई है और वह अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है।
अपने पिछले मैच में सीएसके (Chennai Super Kings) की टीम ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया था, जबकि मुंबई ने हैदराबाद पर 4 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में अब दोनों ही टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। आइए जानते हैं वानखेड़े की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
MI Vs CSK Pitch Report: कैसा खेलेगी वानखेड़े की पिच? (Wankhede Stadium Pitch IPL Stats)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai Pitch in hindi) की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। लाल मिट्टी और छोटी बाउंड्री की वजह से वानखेड़े में खेले जाने वाला MI Vs CSK मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना है।
मुंबई को चेन्नई से बचकर रहना होगा, क्योंकि सीएसके के पास शानदार लय में स्पिनर नूर अहमद के अलावा अनुभवी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का भी विकल्प है। नूर ने 7 मैचों में 12 विकेट लिए है, जिसमें मुंबई के खिलाफ शुरुआती मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए।
MI Vs CSK: क्या कहते हैं आकंड़े? (Wankhede Stadium Ground History Stats)कुल खेले गए मैच- 119
पहले बैटिंग करते हुए जीते- 55
बाद में बैटिंग करते हुए जीते-64
टॉस जीतकर मैच जीतने वाली टीम-62
टॉस हारकर मैच जीतने वाली टीम-57
बेनतीजा-0
बेस्ट व्यक्तिगत पारी- 133* (एबी डिविलियर्स (आरसीबी)- VS मुंबई इंडियंस- 2015
बेस्ट बॉलिंग- 5/18 हरभजन सिंह (मुंबई इंडियंस)- 2011 VS सीएसके
टीम का बड़ा टोटल- 235/1 (RCB Vs MI)- 2015
सबसे छोटा टीम टोटल- 67 (KKR Vs MI)- 2008
पहली पारी का औसत स्कोर- 170
अगर बात करें वानखेड़े स्टेडियम के आकंड़ों की तो यहां पर कुल आईपीएल के 119 मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 55 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 64 मैच जीते।
MI Vs CSK IPL 2025: दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन में खेला गया एक मैच23 मार्च 2025 को मुंबई और सीएसके के बीच मौजूदा सीजन में भिड़ंत हुई थी। यह मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें सीएसके ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। सीएसके की तरफ से उस मैच में रचिन रविंद्र ने नाबाद 65 रन बनाए थे।
कप्तान ऋतुराज भी उस वक्त टीम के साथ खेलने के उपलब्ध थे, जिसमें उन्होंने बल्ले से 53 रन बनाए थे। सीएसके की तरफ से नूर अहमद ने 4 विकेट लिए थे, जबकि खलील ने 3 विकेट लिए थे।मुंबई की टीम की तरफ से विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट चटकाए थे।
MI Vs CSK Head-to-Head Record: मुंबई और सीएसके के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्डखेले गए मैच कुल- 38
मुंबई ने जीते- 20
सीएसके ने जीते-18
MI Vs CSK Predicted Playing 11: सीएसके बनाम सीएसके की संभावित प्लेइंग-11मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर),शेख रशीद, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीश पथिराना, अंशुल कंबोज , दीपक हुड्डा
मुंबई (Mumbai Indians) की टीम मौजदा सीजन में अब तक 7 मैचों में से 3 मैच में जीत के साथ सातवें पायदान पर है, जबकि सीएसके की टीम 7 में से केवल दो मैच जीत पाई है और वह अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है।
अपने पिछले मैच में सीएसके (Chennai Super Kings) की टीम ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया था, जबकि मुंबई ने हैदराबाद पर 4 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में अब दोनों ही टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। आइए जानते हैं वानखेड़े की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
MI Vs CSK Pitch Report: कैसा खेलेगी वानखेड़े की पिच? (Wankhede Stadium Pitch IPL Stats)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai Pitch in hindi) की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। लाल मिट्टी और छोटी बाउंड्री की वजह से वानखेड़े में खेले जाने वाला MI Vs CSK मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना है।
मुंबई को चेन्नई से बचकर रहना होगा, क्योंकि सीएसके के पास शानदार लय में स्पिनर नूर अहमद के अलावा अनुभवी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का भी विकल्प है। नूर ने 7 मैचों में 12 विकेट लिए है, जिसमें मुंबई के खिलाफ शुरुआती मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए।
MI Vs CSK: क्या कहते हैं आकंड़े? (Wankhede Stadium Ground History Stats)कुल खेले गए मैच- 119
पहले बैटिंग करते हुए जीते- 55
बाद में बैटिंग करते हुए जीते-64
टॉस जीतकर मैच जीतने वाली टीम-62
टॉस हारकर मैच जीतने वाली टीम-57
बेनतीजा-0
बेस्ट व्यक्तिगत पारी- 133* (एबी डिविलियर्स (आरसीबी)- VS मुंबई इंडियंस- 2015
बेस्ट बॉलिंग- 5/18 हरभजन सिंह (मुंबई इंडियंस)- 2011 VS सीएसके
टीम का बड़ा टोटल- 235/1 (RCB Vs MI)- 2015
सबसे छोटा टीम टोटल- 67 (KKR Vs MI)- 2008
पहली पारी का औसत स्कोर- 170
अगर बात करें वानखेड़े स्टेडियम के आकंड़ों की तो यहां पर कुल आईपीएल के 119 मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 55 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 64 मैच जीते।
MI Vs CSK IPL 2025: दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन में खेला गया एक मैच23 मार्च 2025 को मुंबई और सीएसके के बीच मौजूदा सीजन में भिड़ंत हुई थी। यह मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें सीएसके ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। सीएसके की तरफ से उस मैच में रचिन रविंद्र ने नाबाद 65 रन बनाए थे।
कप्तान ऋतुराज भी उस वक्त टीम के साथ खेलने के उपलब्ध थे, जिसमें उन्होंने बल्ले से 53 रन बनाए थे। सीएसके की तरफ से नूर अहमद ने 4 विकेट लिए थे, जबकि खलील ने 3 विकेट लिए थे।मुंबई की टीम की तरफ से विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट चटकाए थे।
MI Vs CSK Head-to-Head Record: मुंबई और सीएसके के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्डखेले गए मैच कुल- 38
मुंबई ने जीते- 20
सीएसके ने जीते-18
MI Vs CSK Predicted Playing 11: सीएसके बनाम सीएसके की संभावित प्लेइंग-11मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर),शेख रशीद, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीश पथिराना, अंशुल कंबोज , दीपक हुड्डा