घर में दो बड़े धमाके और आग में झुलसकर खत्म हो गया परिवार, अंदर से बंद था गेट; इत्तेफाक या कुछ और...

 घर में दो बड़े धमाके और आग में झुलसकर खत्म हो गया परिवार, अंदर से बंद था गेट; इत्तेफाक या कुछ और...


Bahadurgarh Blast बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में स्थित एक घर में शनिवार शाम दो धमाकों के साथ लगी आग में झुलसकर परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि मुखिया गंभीर रूप से जख्मी हैं। उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। घर और कमरे के गेट बंद थे। घटना इत्तेफाक थी या कुछ और। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

बहादुरगढ़ के सेक्टर नौ में हुई घटना के बाद शव का एंबुलेंस में ले जाते पुलिसकर्मी। फोटो- जागरण

HIGHLIGHTSआग में झुलसकर परिवार के चार लोगों की मौत
घटना को लेकर खड़े हो रहे कई सवाल

बहादुरगढ़। शहर के सेक्टर-9 में स्थित मकान नंबर 312पी में दो धमाकों के साथ लगी आग और उसमें जलकर परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत ने हर किसी के उद्वेलित कर दिया। परिवार के मुखिया किसी तरह से बच गए।


घटना में परिवार खत्म हो गया, लेकिन इस घटना के पीछे की वजह और उस समय घर के हालात ऐसे सवाल खड़े कर रहा है, जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है। घटना साढ़े छह बजे हुई। अंदर से कोई चीख-पुकार नहीं थी। पीछे के कमरे से आग की लपटें उठ रही थी।


अंदर से बंद थे कमरे के दरवाजेजैसे ही लोग मेन गेट पर पहुंचे तो वह अंदर से बंद था। दीवारों पर कंटीले तार थे। किसी तरह तारों को काटकर लोग अंदर घुसे तो देखा गेट पर ताला लगा है। घर में धुआं भरा था और आग की लपटें उठ रही थी। कमरे के दरवाजे भी अंदर से बंद थे।

किस वजह से हुआ धमाका?जैसे ही बाहर के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो फर्श पर हरिपाल सिंह थे। वे 30 प्रतिशत तक झुलसी हालत में थे। कुछ बोल नहीं रहे थे। चूंकि अंदर आग व धुआं था, इसलिए लोग आसानी से नहीं जा सके। जब तक आग बुझी तो कमरे में मौजूद परिवार के चारों लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।


चूंकि आधे से एक मिनट के अंतराल पर दो धमाके हुए थे। दूसरा काफी तेज था। तब आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो देखा आग लगी थी। धमाके किसी वजह से हुए, यह तो पता चल ही नहीं पाया है।



सेक्टर नौ में हुई घटना के बाद एक शव का मकान से बाहर निकालते पुलिसकर्मी। फोटो- जागरण


ऊपर से यह सवाल है कि महज साढ़े छह बजे ही परिवार के मुखिया ने मेन गेट पर अंदर से ताला किस वजह से लगा रखा था। जब हरिपाल सिंह को लोगों ने संभाला तो वे कुछ बोल नहीं पा रहे थे। देर रात तक पुलिस का अमला विभिन्न टीमों के साथ मौके पर जांच में जुटा था।



बहादुरगढ़ के सेक्टर नौ के मकान में धमाके के बाद लगी आग। फोटो- सोशल मीडिया


एसी और सिलेंडर सब कुछ सेफ था, लेकिन ब्लास्ट कैसे हुआ: पंकज मलिकफायर अधिकारी पंकज मलिक ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि सेक्टर नौ में सिलेंडर फटने से एक मकान में आग लगी है। हम मौके पर पहुंचे तो तुरंत आग पर काबू पाया। एक व्यक्ति घायल था। उसे बाहर निकाला गया। आग बुझी तो पता चला कि चार लोगों के शव मौके पर पड़े थे। हमने जांच की तो पाया कि घरेलू गैस सिलेंडर भी ठीक था।

स्पिलिट एसी की अंदर की मशीन जली थी लेकिन बाहर की यूनिट जिसमें कंप्रैशर लगा होता है वह ठीक थी। इनवर्टर बैटरी भी ठीक पाए गए। ऐसे में इन तीनों से कोई ब्लास्ट नहीं हुआ। मकान के गेट व दरवाजे अंदर से बंद थे। अंदर क्या हुआ ये तो जांच के बाद ही पता चला सकता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »