ऐसा पहले कभी नहीं हुआ', पार्ल रॉयल्स ने SA20 लीग में किया अनोखा काम, जो कोई टीम नहीं कर पाई किया वो हिम्मत वाला काम

 ऐसा पहले कभी नहीं हुआ', पार्ल रॉयल्स ने SA20 लीग में किया अनोखा काम, जो कोई टीम नहीं कर पाई किया वो हिम्मत वाला काम


साउथ अफ्रीका में इस समय खेली जा रही टी20 लीग में कमाल हो गया। एसए20 लीग में वो हुआ है जो अभी तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नहीं हुआ था। ये काम किया राइली रुसो की कप्तानी वाली पार्ल रॉयल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ। इस मैच में रॉयल्स की टीम ने अनोखे कारनामे से जीत हासिल की और इतिहास बना दिया।

पार्ल रॉयल्स फ्रेंचाइजी क्रिकेट में रच दिया इतिहास


 साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग एसए20 में एक अनोखा काम हुआ है। ऐसा काम जो आज तक दुनिया की किसी भी क्रिकेट लीग में नहीं हुआ। ये काम किया है पार्ल रॉयल्स ने। रॉयल्स की टीम ने वो काम किया है जिसकी हिम्मत टी20 में कोई टीम नहीं दिखा पाई्। उसने ये काम किया 25 जनवरी को प्रेटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ।


इस मैच में रॉयल्स की टीम ने जीत हासिल की और कैपिटल्स को 11 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने चार विकेट खोकर 140 रन बनाए। कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई।

पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

इस मैच में रॉयल्स की टीम ने जीत के लिए ऐसी हिम्मत दिखाई जो टी20 क्रिकेट में कोई नहीं दिखा पाता। रॉयल्स ने इस मैच में एक भी तेज गेंदबाज का इस्तेमाल नहीं किया। उसने सभी स्पिनरों का इस्तेमाल किया। रॉयल्स के कप्तान राइली रुसो ने पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और पांचों ही स्पिनर थे। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने सिर्फ स्पिनरों से ही अपने 20 ओवर पूरे करवा लिए और तेज गेंदबाज का उपयोग नहीं किया।

टीम ने बजोर्न फॉर्च्यून, दुनिथ वेलालेगे, मुजीब उर रहमान, नकबायोमजी पीटर, जो रूट से गेंदबाजी करवाई और ये सभी स्पिनर थे। फॉर्च्यून, रहमान और रूट ने दो-दो विकेट लिए। वेलालेगे ने एक विकेट लिया।


रूट की दमदार पारी


इस मैच में रूट ने अपनी गेंदबाजी से पहले बल्लेबाजी का जौहर दिखाया। रूट ने इस मैच में 56 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 78 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के मारे। कप्तान डेविड मिलर ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली।

कैपिटल्स के लिए विल जैक्स ने 56 रन बनाए। काइल वेरीयने ने 30 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज दहाई के अंक में भी नहीं पहुंच सका।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »