'दिमाग से...' गौतम गंभीर के शब्दों ने तिलक वर्मा को किया तैयार और भारतीय बल्लेबाज ने कर दिया इंग्लैंड का काम तमाम

 'दिमाग से...' गौतम गंभीर के शब्दों ने तिलक वर्मा को किया तैयार और भारतीय बल्लेबाज ने कर दिया इंग्लैंड का काम तमाम


तिलक वर्मा ने दूसरे टी20 मैच में शानदार पारी खेली और नाबाद 72 रन बनाए। इस पारी के कारण तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तिलक ने मैच खत्म होने के बाद बताया कि कोच गौतम गंभीर ने उनसे जो कहा था वो उनके काम आया और उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ वही काम किया।


तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली दमदार पारी


 तिलक वर्मा की शानदार पारी के दम पर भारत ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया। तिलक ने मुश्किल समय पर मैदान पर कदम रखा और एक छोरे संभाले रखते हुए भारत को जीत दिलाई। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नाबाद 72 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। मैच के बाद तिलक ने बताया है कि हेड कोच गौतम गंभीर की एक सलाह उनके काम आई।


इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 165 रन बनाए। चेज करने उतरी टीम इंडिया के विकेट लगातार गिर रहे थे, लेकिन तिलक एक छोर संभाले खड़े थे। उन्होंने आखिरी ओवर में भारत को जीत दिलाई। अपनी पारी में तिलक ने 55 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा पांच छक्के मारे।


तिलक ने क्या कहा?


चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बल्लेबाजी आसान नहीं थी, लेकिन कोच गौतम गंभीर की सलाह उनके काम आई और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मैच विजयी पारी खेली। मैच के बाद तिलक ने कहा, "विकेट डबल पेस थी और एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे। मैं कल गौतम गंभीर सर से बात कर रहा था और उन्होंने कहा था कि जो भी हो स्थिति के हिसाब से खेलना। टीम को जो जरूरत हो वैसे खेलना। अगर ओवर में 10 रन चाहिए तो अटैक करना, लेकिन दिमाग से। ये उन्होंने कहा था।"

बिश्नोई को सराहातिलक को आखिरी समय में रवि बिश्नोई का साथ मिला जिनके साथ मिलकर उन्होंने भारत को जीत दिलाई। बिश्नोई ने पांच गेंदों पर नाबाद नौ रन बनाए। उन्होंने दो चौके मारे। बिश्नोई को लेकर तिलक ने कहा, "मैंने रवि से कहा था कि खड़े रहना और गेंद की लाइन में खेलना। उन्होंने एक फ्लिक खेला और लिविंगस्टन पर एक शॉट खेला जिन पर चौके आए और इन दो बाउंड्रीज ने काम आसान कर दिया था।"

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »