शक्तिमान के नाम पर Mukesh Khanna ने लगा दिया चूना, 19 साल बाद भी अधूरी रह गई फैंस की हसरत
Shaktimaan हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में अपने सुपरहीरो शो शक्तिमान की वापसी का एलान किया था जिसके आधार नए अवतार में शक्तिमान दोबारा लौट आया है। लेकिन इसमें एक ऐसा ट्विस्ट भी मौजूद है जिसे जानकर फैंस अपना माथा पीट रहे हैं। क्योंकि जिस शक्तिमान की उनको उम्मीद थी वो पूरी तरह से गायब है।
मुकेश खन्ना का शक्तिमान शो (Photo Credit-YouTube)HIGHLIGHTSफिर लौट आया शक्तिमान
मुकेश खन्ना ने खेला मइंड गेम
सुपरहीरो शो की वजह ये नया ट्विस्ट
टीवी चैनल दूरदर्शन के सबसे पॉपुलर टीवी शो में शक्तिमान (Shaktimaan) का नाम शामिल रहा था। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) स्टारर इस सुपरहीरो धारावाहिक ने 90 के दशक से लेकर कई सालों तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। हाल ही में मुकेश ने शक्तिमान के कमबैक को लेकर एलान किया है, जिसे जानकर फैंस के चेहरे खिल गए हैं। लेकिन अब इसमें एक ऐसा ट्विस्ट निकल आया है, जो सिनेप्रेमियो के दिल को तोड़ सकता है।
फैटेंसी और सुपरहीरो एक्शन शो के आधार पर शक्तिमान को पहचान मिली, लेकिन नए दौर का शक्तिमान (Shaktimaan Return) पहले से बिल्कुल अलग है, इसकी वजह क्या है आइए जानते हैं।
फैंस के साथ हो गया धोखाजैसे ही मुकेश खन्ना ने दो दिन पहले ये अनाउंसमेंट की थी कि शक्तिमान जल्द ही वापस आ रहा है तो हर कोई ये सोचने लगा कि अब सुपरहीरो अवतार में एक्शन और नया रोमांच देखने को मिलेगा। लेकिन सच्चाई कुछ और निकली है। दरअसल नए शक्तिमान का पहला एपिसोड मुकेश खन्ना की ओर से भीष्म इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर 11 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है।
.jpg)
इससे ये साफ हो गया है कि ये वाला शक्तिमान किस थीम पर आधारित है। इस शक्तिमान में मुकेश खन्ना बच्चों के साथ देश के वीर क्रांतिकारियों के बारे में पहेली पूछते नजर आएंगे। जैसा कि उन्होंने पहले एपिसोड में किया है। अब मामले की तस्वीर क्लियर हो गई है कि इस बार शक्तिमान में न तो कोई विलेन तमराज किलविश दिखेगा और ना ही गंगाधर।
अगर आपको याद हो तो 90 के दशक वाले शक्तिमान के अंत में मुकेश खन्ना बच्चों से छोटी-छोटी मगर मोटी बाते करते हुए नजर आते थे। ठीक उसी आधार पर उन्होंने देश के बच्चों को नई सीख देने के लिए पहलियों का सहारा लिया है। अब उनका ये दांव कितना असरदार साबित होता है, वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल मुकेश खन्ना ने फैंस को शक्तिमान रिटर्न के नाम पर चूना जरूर लगा दिया है।
टीवी पर नहीं लौटा शक्तिमानऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि 19 साल बाद शक्तिमान छोटे पर्दे पर लौटेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये यू्ट्यूब पर स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि 1997 से लेकर 2005 तक शक्तिमान को दूरदर्शन टीवी चैनल पर टेलीकास्ट किया गया था और इसे आज एक कल्ट सुपरहीरो शो के तौर पर जाना जाता है।