3 साल पहले एक्टिंग से संन्यास लेना चाहते थे Aamir Khan, बेटा-बेटी की खातिर बदल दिया फैसला
90 के दिग्गज फिल्म कलाकारों में आमिर खान (Aamir Khan) का नाम भी शामिल रहता है। लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से ब्रेक पर मौजूद आमिर ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है जो आपको हैरान कर सकता है। अभिनेता ने बताया है कि उन्होंने 2 साल पहले ही एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया था। आमिर ने आखिर ऐसा क्यों किया आइए जानते हैं।
बॉलीवुड के फेमस एक्टर आमिर खान (Photo Credit-X)HIGHLIGHTSएक्टिंग छोड़ना चाहते थे आमिर खान
परिवार की खातिर बदला फैसला
इन मूवीज में नजर आएंगे आमिर खान
करीब 4 दशकों से हिंदी सिनेमा में बतौर कलाकार अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) को भला कौन नहीं जानता। आखिरी बार आमिर को फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था, उनकी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद वह सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं।
इस बीच आमिर खान ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकार उनके फैंस को झटका लगता है। अभिनेता ने बताया है कि कोरोना काल के बाद उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लेना का फैसला कर लिया था। हालांकि, अपने बच्चों की वजह से उन्होंने फौरन इसे बदल दिया।
एक्टिंग छोड़ना चाहते थे आमिर खानहाल ही में आमिर खान ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने कई अहम पहलूओं पर खुलकर चर्चा की। आमिर ने बताया है कि 3 साल पहले उनके जीवन में वो पल आ गया था, जब उन्होंने फिल्मी लाइन हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ने का मन बना लिया था। एक्टर ने कहा है-
(2).jpg)
कोरोना काल के बाद मैं अकेला बैठा हुआ था और सोच रहा था कि आखिर अब ऐसा क्या है जो मुझे पाना है या करना है। मैंने सिनेमा को अपनी जिंदगी दे दी और इन 35 सालों में मैंने बतौर कलाकार बहुत कुछ हासिल किया। 18 साल उम्र से इस लाइन में लगातार एक्टिव रहा। लेकिन इन सब के बीच कहीं न कहीं मैं अपने परिवार, बच्चों और पत्नियों को समय नहीं दे सका। जिससे मेरी निजी जिंदगी पर असर पड़ा। मैंने तुरंत फोन उठाया और अपनी फैमिली में बता दिया की मैं अब एक्टिंग से संन्यास लेने जा रहा हूं, ये बात उस दौरान की जब में लाल सिंह चड्ढा कर रह था। लेकिन जुनैद और आइरा ने मुझे समझाया, जिसके बाद मैंने अपना मन बदल लिया।
इस तरह से आमिर खान ने एक शॉकिंग खुलासा किया है। बता दें कि लाल सिंह चड्ढा की फ्लॉप के बाद से आमिर बतौर एक्टर किसी मूवी में नजर नहीं आए हैं।
इस फिल्मों से होगा आमिर की कमबैकआने वाले समय में आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर (Sitare Zameen Par) में नजर आएंगे। जिसका एलान उन्होंने खुद एक मीडिया समिट के दौरान के किया था। इसके अलावा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कुली मूवी में आमिर कैमियो रोल में दिखेंगे। तो वहीं सनी देओल स्टारर लाहौर 1947 में वह बतौर निर्माता काम करेंगे।