बेस्ट डांसर 4 को मिला विनर, शिलांग के स्टीव जिरवा ने जीता खिताब, इनाम से हुए मालामाल

 बेस्ट डांसर 4 को मिला विनर, शिलांग के स्टीव जिरवा ने जीता खिताब, इनाम से हुए मालामाल


Steve Jyrwa won India Best Dancer Season 4 इंड‍ियाज बेस्‍ट डांसर का खिताब 17 साल के शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा को मिला। उन्हें ट्रॉफी देकर नवाजा गया। स्‍टीव ने इस जीत का श्रेय अपने पर‍िवार को दिया है। स्टीव ने हर्ष केशरी नेपो आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकिना नेक्स्टियन और आदित्य मालवीय को कड़ी टक्‍कर दी। इस दौरान करिश्‍मा कपूर भी मौजूद रहीं।

India's Best Dancer 4 का खिताब स्‍टीव जिरवा ने किया अपने नाम। (Image Credit- Instagram)

HIGHLIGHTSIndian Best Dancer 4 का खिताब स्‍टीव जिरवा को मिला।
Indian Best Dancer 4 के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुईं कर‍िश्‍मा कपूर।
जल्‍द सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहा नया शो।
तीन महीने से साेनी टीवी पर आ रहे इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 का रविवार को समापन हो गया। इंड‍ियाज बेस्‍ट डांसर का खिताब 17 साल के शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा को मिला। उन्हें ट्रॉफी देकर नवाजा गया। फिनाले के मौके पर स्टीव ने हर्ष केशरी, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकिना, नेक्स्टियन और आदित्य मालवीय को कड़ी टक्‍कर दी। बचपन में चलने में मुश्किलों का सामना करने वाले स्टीव जिरवा अपने दम पर यह उपलब्धि हासिल की। इसमें उन्‍हें परिवार का भी पूरा सपोर्ट मिला।

स्‍टीव ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मां और दादी को दिया है। स्‍टीव के जीतने के बाद उन्‍हें ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। परिवार और रिश्‍तेदार उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की काम कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस के बधाईयों का तांता लगा है। आपको बता दें स्‍टीव जिरवा को 15 लाख का चेक और कार भी दिया गया है। जबक‍ि उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख का चेक देकर नवाजा गया है।

बतौर जज शामिल हुईं करिश्‍मा कपूरइंडियाज बेस्ट डांसर 4 के ग्रैंड फिनाले में बतौर जज बॉलीवुड की सुपरस्टार करिश्मा कपूर भी शामिल हुईं। उनके साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी जज पैनल में मौजूद रहे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला, मनीषा रानी और गायक शैल ओसवाल भी शो में पहुंचे। आपको बता दें क‍ि इस डांस रियलिटी शो को जय भानुशाली और अनिकेत चौहान ने होस्ट किया था।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »