भूल भुलैया 3 की हुई बल्ले-बल्ले, दूसरे संडे कमाई में मचाया तहलका

 भूल भुलैया 3 की हुई बल्ले-बल्ले, दूसरे संडे कमाई में मचाया तहलका


Bhool Bhulaiyaa 3 Day 10 Box Office Collection दीवाली पर सिंघम अगेन के साथ फिल्म भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस क्लैश में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की इस हॉरर कॉमेडी ने हार नहीं मानी है और धमाकेदार कलेक्शन कर के दिखाया है। रिलीज के 10वें दिन भी भूल भुलैया 3 की कमाई में शानदार उछाल देखने को मिला है।

भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपडेट 

बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 का धमाका जारी
दूसरे संडे हॉरर कॉमेडी ने फिर पकड़ी रफ्तार
अब तक इतना कारोबार कर चुकी है फिल्म
 नई दिल्ली। Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 10: निर्देशक अनीस बज्मी और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की जोड़ी का जादू एक फिर से भूल भुलैया 3 के जरिए फैंस पर चल गया है। दीवाली पर रिलीज होने वाली इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया है।

कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 का धमाल सेकंड वीक में भी जारी है। इस आधार पर दूसरे रविवार को एक बार फिर से कार्तिक आर्यन की मूवी ने हैरान करने वाला कारोबार कर लिया है और रिलीज के 10वें दिन इतने करोड़ के नोट छाप लिए हैं।

दूसरे संडे भूल भुलैया की धूम 1 नवंबर को भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और तब से लेकर अब तक ये मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हार मानने को तैयार नहीं है। हर रोज इस हॉरर कॉमेडी की कमाई में इजाफा देखने को मिला है, जिसके दम पर रिलीज के 10वें दिन भूल भुलैया 2 ने अब 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है।



सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भूल भुलैया 3 ने दूसरे संडे को बॉक्स ऑफिस पर 18.10 करोड़ का काराबोर कर लिया है, इसके आधार पर अब कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की नेट कमाई 210 करोड़ के पार निकल गई है।



शनिवार के कलेक्शन के बाद इस फिल्म को 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए महज 3 करोड़ की जरूरत, जो रविवार की छुट्टी पर भूल भुलैया 3 ने आसानी से पार कर लिया है।

भूल भुलैया 3 का वीकली कमाई का ग्राफ
सप्ताह/दिन कलेक्शन
फर्स्ट वीक 168.86 करोड़
दूसरा शुक्रवार 12.40 करोड़
दूसरा शनिवार 17.40 करोड़
दूसरा रविवार 18.10 करोड़
टोटल 216.76 करोड़

कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ वाली फिल्मबॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमाने के साथ ही भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने कमाई का ये जादुई आंकड़ा छूआ है। इससे पहले साल 2022 में आई इसी हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त यानी भूल भुलैया 2 ने 185 करोड़ का कारोबार किया था।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »