Vedaa ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान पत्रकार के सवाल पर John Abraham को आया गुस्सा, बोले - आपने फिल्म देखी?

 Vedaa ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान पत्रकार के सवाल पर John Abraham को आया गुस्सा, बोले - आपने फिल्म देखी?


बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ फिल्म वेदा में एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। एक्शन से भरपूर इस मूवी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है। फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एक पत्रकार के सवाल पर जॉन अब्राहम भड़क गए।

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम बहुत जल्द फिल्म 'वेदा' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई है। ‘वेदा’ से जॉन अब्राहम पर्दे पर बतौर हीरो वापसी कर रहे हैं। हालांकि फिल्म को सर्टिफिकेट को लेकर अभी क्लियरेंस नहीं मिला है।
जॉन अब्राहम को आया गुस्सा

हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जॉन अब्राहम से एक जर्नालिस्ट ने ऐसा सवाल पूछ दिया कि एक्टर नाराज हो गए। उनके जवाब में ये बात साफ झलक रही है। दरअसल प्रेम कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार उनसे सवाल करता है कि देखने में आ रहा है लगातार आप एक ही तरीके का रोल कर रहे हैं। ज्यादातर एक्शन तो कुछ नया लेकर आइए ना।

जॉन ये सवाल सुनकर भड़क जाते हैं और कहते हैं - आपने फिल्म देखी है? क्या मैं कह सकता हूं कि ये खराब सवाल है और बेवकूफ हो? पहले आप फिल्म देखिए और उसके बाद जज कीजिए। फिर जो भी आप कहेंगे, मैं सुन लूंगा। ये फिल्म अलग है। मेरे हिसाब से तो यह एक बहुत ही इंटेंस परफॉर्मेंस है जो मैंने किया है। बिल्कुल, आपने फिल्म देखी नहीं है। जल्दबाजी में कोई फैसला मत लीजिए।'

वेदा को बताया इमोशनल फिल्म

यह पूरा मामला वेदा के ट्रेलर लॉन्च पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान हुआ। फिल्म की कास्ट के अन्य सदस्य भी इस दौरान मौजूद थे। इसके बाद गर्म माहौल में पल में हंसी का तड़का लगाते हुए,जॉन ने चुटकी लेते हुए कहा,"लेकिन अगर आप गलत हैं,तो मैं आपको पलट कर अलग कर दूंगा!" इसके बाद उन्होंने वेदा की थीम को और क्लियर करते हुए कहा कि ये सिर्फ एक एक्शन फिल्म ही नहीं बल्कि एक इमोशनल फिल्म भी है। मैं अभी भी जब एडिट पर फिल्म देखता हूं तो इसमें बह जाता हूं। मेरी आंखों से आंसू आने लगते हैं।

वेदा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें जॉन और शरवरी वाघ लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में अभिषेक बनर्जी और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होनी है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »