KL Rahul Athiya Shetty ने की चैरिटी की शुरुआत, धोनी-विराट समेत कई दिग्गजों ने भी दिया साथ

 KL Rahul Athiya Shetty ने की चैरिटी की शुरुआत, धोनी-विराट समेत कई दिग्गजों ने भी दिया साथ


KL Rahul Athiya Shetty Charity Venue केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने साथ मिलकर एक चैरिटी वेंचर का एलान किया। इस कपल ने विपला फाउंडेशन के लिए धन जुटाने के लिए क्रिकेट के कुछ बड़े खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया। इस चैरिटी वेंचर का नाम क्रिकेट फॉर ए कॉज रखा गया है जिसकी नीलामी का आयोजन 23 अगस्त को होगा।



 Athiya Shetty KL Rahul। भारतीय टीम के क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने क्रिकेट की कुछ बड़ी हस्तियों के साथ मिलकर विप्ला फाउंडेशन के लिए फंड जुटाने की पहल की है। यह फाउंडेशन पहले सेव द चिल्ड्रन इंडिया के नाम से जाना जाता था और इसका गोल मुंबई के बीकेसी में स्थित विशेष जरूरतों वाले स्कूल की मदद करना है।

इस पहल में शामिल होने वाले प्रमुख क्रिकेटर में एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का नाम है।

KL Rahul Athiya Shetty ने चैरिटी की शुरुआत की, धोनी-विराट ने भी दिया साथ

दरअसल, केएल-अथिया की इस पहल के माध्यम से इन सितारों ने मिलकर विशेष जरूरतों वाले बच्चों की शिक्षा और भलाई के लिए अहम फंड जुटाने का लक्ष्य रखा है। राहुल और अथिया शेट्टी ने एक विशेष क्रिकेट नीलामी का आयोजन किया है, जिसमें क्रिकेट की प्रमुख हस्तियां अपनी फेवरेट चीजें, जैसे जर्सी को डोनेट करेंगी। इस नीलामी के जरिए से वे विप्ला फाउंडेशन के लिए वित्तीय मदद जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।

नीलामी 23 अगस्त को होनी है। इस पहल के बारे में बात करते हुए अथिया शेट्टी ने कहा कि विपला फाउंडेशन मेरे बचपन का एक अहम हिस्सा रहा है। मैंने स्कूल के बाद कई दिन बच्चों को पढ़ाने और उनके साथ समय बिताने में बिताए हैं। इस ऑक्शन के जरिए मैं अपनी नानी की विरासत को जारी रखने की उम्मीद करती हूं, जिन्होंने सुनने में असमर्थ और बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के इरादे से विपला फाउंडेशन की शुरुआत की थी।

वहीं, केएल राहुल ने कहा कि स्कूल में मेरा पहला दौरा बहुत इमोशनल था और बच्चों ने मुझे इस महान पल में हर संभव तरीके से योगदान देने के लिए प्रेरित किया, जिसका हिस्सा अथिया का परिवार रहा। जब मैंने क्रिकेट बिरादरी से संपर्क किया, तो उन्होंने भी इस महान उद्देशय के लिए अपने कीमती क्रिकेट आइटम दान करने में उतना ही सहयोग किया।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »