Jasprit Bumrah को नहीं है किसी भी बल्लेबाज का खौफ, कहा- मुझे कोई नहीं रोक सकता

 Jasprit Bumrah को नहीं है किसी भी बल्लेबाज का खौफ, कहा- मुझे कोई नहीं रोक सकता


जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनके सामने अच्छे से अच्छा बल्लेबाज कांप जाता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह ने भारत की जीत में अहम रोल निभाया था। बुमराह से जब पूछा गया कि उनकी नजर में वो कौनसा बल्लेबाज है जिसे बुमराह सबसे मुश्किल मानते हैं। बुमराह ने इस सवाल का मजेदार जवाब दिया है।



जसप्रीत बुमराह भारत के मुख्य गेंदबाजों में शुमार हैं


HIGHLIGHTSजसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय के महान गेंदबाजों में गिना जाता है
बुमराह ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था
बुमराह ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज के सवाल पर गोलमाल जवाब दिया है

 भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनके सामने अच्छे से अच्छे बल्लेबाज कांपते हैं। कई बल्लेबाजों में बुमराह के नाम का खौफ है, लेकिन बुमराह किसी भी बल्लेबाज से डरते नहीं है। वह सभी बल्लेबाजों का सम्मान जरूर करते हैं लेकिन डरते नहीं है। बुमराह ने खुद इस बात का खुलासा किया है।

बुमराह ने 2016 में भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था। आठ साल के करियर में बुमराह ने बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप-2024 में भी बताया था कि वह अपनी गेंदों से कही से भी मैच पलट सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उसके मुंह से जीत छीनने के बाद बुमराह ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दमदार गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाई थी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »