IND vs BAN:'छोटी टीमों से बचकर रहना', बांग्लादेश सीरीज से पहले हरभजन ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग

 IND vs BAN:'छोटी टीमों से बचकर रहना', बांग्लादेश सीरीज से पहले हरभजन ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग


अगले महीने बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आ रही है जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। इस सीरीज को लेकर भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि भारत को बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि कई बार छोटी टीमें भी अच्छा खेल दिखा मैच जीत जाती हैं।



हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को किया आगाह

 भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को आगाह किया है। हरभजन ने कहा है कि छोटी टीमों को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि वह कई बार अच्छा खेल दिखा जाती हैं। उन्होंने कहा कि भारत को भी बांग्लादेश को कमतर आंकने की गलती करने से बचना होगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। पहला मैच 23 सितंबर तक चलेगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। पहला टेस्ट चेन्नई में होगा तो वहीं दूसरा टेस्ट कानपुर में। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। पहला मैच ग्वालियर में सात अक्टूबर, दूसरा मैच दिल्ली में 10 अक्टूबर और तीसरा मैच हैदराबाद में 13 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »