'सभी आरोप बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण', सेबी चीफ और अदाणी ग्रुप ने Hindenburg Research के खुलासों को किया खारिज

 'सभी आरोप बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण', सेबी चीफ और अदाणी ग्रुप ने Hindenburg Research के खुलासों को किया खारिज


अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में सेबी चीफ माधवी पुरी बुच और उनके पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन बुच दंपती ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि सेबी के सवालों का जवाब देने के बजाय हिंडनबर्ग रिसर्च उलटे-सीधे आरोप लगा रहा है। अदाणी ग्रुप ने भी हिंडनबर्ग के आरोपों को दुर्भावनापूर्ण बताया है।



बुच दंपती ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के लिए हम सही समय पर विस्तृत बयान जारी करेंगे।

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को मार्केट रेगुलेटर सेबी की मौजूदा चीफ माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हिंडनबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दावा किया कि माधवी बुच और उनके पति की उस ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी, जिसका इस्तेमाल अदाणी ग्रुप (Adani Group) में धन की हेराफेरी के लिए किया गया।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बरमूडा और मॉरीशस में स्थित इन फंडों पर कथित तौर पर गौतम अदाणी के बड़े भाई विनोद अदाणी का नियंत्रण था। इनका इस्तेमाल फंड में हेरफेर करने और स्टॉक की कीमतों को बढ़ाने के लिए किया जाता था। अब हिंडनबर्ग के आरोपों पर सेबी चीफ और अदाणी ग्रुप ने स्पष्टीकरण जारी किया है।

सेबी चीफ ने क्या स्पष्टीकरण दिया



सेबी चीफ माधवी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि उनका वित्तीय लेन-देन एक खुली किताब की तरह है, जो हमेशा से सबके सामने है। बुच दंपती ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'सेबी ने गैरकानूनी बातों के लिए हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ एक्शन लिया है और उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लेकिन, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी के सवालों का जवाब देने के बजाय हमारा चरित्र हनन करने की कोशिश की है।'

बुच दंपती ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सेबी को सभी जरूरी वित्तीय रिकॉर्ड उपलब्ध कराए जा चुके हैं और उन्हें किसी भी अथॉरिटी के सामने अपना कोई भी वित्तीय दस्तावेज पेश करने में कोई एतराज नहीं। इसमें वे दस्तावेज भी शामिल हैं, जो उनके सेबी चीफ बनने से पहले के हैं। बुच दंपती ने यह भी कहा कि हम पूरी पारदर्शिता के लिए सही समय पर विस्तृत बयान जारी करेंगे।
अदाणी ग्रुप ने आरोपों पर क्या कहा

अदाणी ग्रुप ने भी हिंडनबर्ग रिसर्च के हालिया आरोपों को 'दुर्भावनापूर्ण' करार देते हुए खारिज कर दिया। कंपनी ने हिंडनबर्ग के नए दावों की निंदा करते हुए कहा कि वह उन्हीं आरोपों को फिर से दोहरा रहा है, जिनकी पहले ही पोल खुल चुकी है और सुप्रीम कोर्ट ने भी मार्च 2023 में गहन जांच के बाद उसे खारिज कर दिया था।

अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने 11 अगस्त जारी बयान में जोर देकर कहा, 'हम फिर से इस बात को स्पष्ट करते हैं कि हमारी विदेशी होल्डिंग संरचना पूरी तरह से पारदर्शी है। इसमें सभी प्रासंगिक विवरण नियमित रूप से कई सार्वजनिक दस्तावेजों में बताए जाते हैं।'

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »