Digangana Suryavanshi पर लगा था अक्षय कुमार के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप, पुलिस ने बंद किया केस

 Digangana Suryavanshi पर लगा था अक्षय कुमार के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप, पुलिस ने बंद किया केस


कुछ महीने पहले जानी-मानी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) के खिलाफ शोस्टॉपर के मेकर्स ने धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच-पड़ताल के बाद अब दिगांगना के मैनेजर ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि एक्ट्रेस के खिलाफ हुआ केस बंद हो गया है और सारे आरोप झूठे साबित हो गये हैं। जानिए क्या है पूरा मामला।


एक वीर की अरदास... वीरा सीरियल से दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavashi) घर-घर में मशहूर हो गईं। वीरा बनकर दर्शकों के दिल पर राज करने के बाद उन्होंने बिग बॉस सीजन 9 में भी कदम रखा। तब से वह फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। हिंदी मूवी फ्राइडे के बाद वह साउथ फिल्मों में काम कर रही हैं। इसी साल जून महीने में दिगांगना पर एक गंभीर आरोप लगा था।

कुछ समय पहले दिगांगना सूर्यवंशी पर शोस्टॉपर के मेकर्स ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस केस भी किया था। तब से मामले को लेकर जांच चल रही थी। अब दिगांगना के मैनेजर ने एक बयान जारी कर बताया है कि पुलिस ने सच का पता लगा लिया है और सारे आरोप झूठे साबित हुए हैं।

झूठे साबित हुए आरोप

जलेबी एक्ट्रेस के मैनेजर ने बयान में कहा, "दिगांगना की ओर से हम आधिकारिक तौर पर यह बताना चाहते हैं कि मनीष हरिशंकर द्वारा मुंबई पुलिस को दी गई शिकायत में दिगांगना सूर्यवंशी पर लगाए गए आरोप झूठे साबित हुए हैं। पुलिस ने मामला बंद कर दिया है। आरटीआई रिपोर्ट मीडिया पब्लिकेशंस को दी गई है जो अपने आप में स्पष्ट है।"

इसलिए चुप थीं दिगांगना

दिगांगना के मैनेजर ने बयान में आगे कहा, "हम पुलिस जांच के दौरान कोई बयान नहीं देना चाहते थे। हम पुलिस के आधिकारिक फैसले का धैर्यपूर्वक इंतजार करना चाहते थे। जो अब स्पष्ट रूप से बताता है कि दिगांगना बिल्कुल भी गलत नहीं थीं। हम मुंबई पुलिस को उनकी निष्पक्ष जांच और सच्चाई सामने लाने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। उन पर हमेशा विश्वास करने के लिए सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद। दिगांगना अपनी साफ-सुथरी इमेज के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने इसे बरकरार रखा है।"



क्या था मामला?

दरअसल, मनीष के प्रोडक्शन हाउस एमएच फिल्म्स ने दिगांगना के खिलाफ आरोप लगाया था कि उन्होंने अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स को प्रेजेंट करने का वादा किया था। दावा किया गया था कि इसके लिए उन्होंने शोस्टॉपर के मेकर्स से मोटी रकम भी ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसके बाद मेकर्स ने उनके खिलाफ केस कर दिया था।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »