पाकिस्तान के स्टेडियमों में लगेंगी किराए पर लाइट्स, Champions Trophy 2025 की तैयारी के लिए PCB को लेना पड़ा फैसला

 पाकिस्तान के स्टेडियमों में लगेंगी किराए पर लाइट्स, Champions Trophy 2025 की तैयारी के लिए PCB को लेना पड़ा फैसला


पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट को लेकर काफी विवाद चल रह है क्योंकि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है और टूर्नामेंट किसी और देश में आयोजित कराने को कहा है। हालांकि पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा है और उसने तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए वो स्टेडियमों में किराए पर लाइट लगवा रहा है।




पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर अभी विवाद चल रहा है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कह दिया है कि वह टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा। हालांकि पाकिस्तान इस बात को लेकर आश्वस्त है कि टूर्नामेंट उसी की जमीन पर होगा और इसलिए वह तैयारी में जुट गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लाहौर और कराची के दो स्टेडियमों में नई फ्लट लाइड्स लगाने जा रहा है।

पाकिस्तान और भारत के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने कहा है कि भारतीय सरकार की मंजूरी के बिना वह टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। वहीं बीसीसीआई ने ये भी डिमांड रखी है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान के बजाए किसी और देश में आयोजित किया जाए।

किराए पर लगेंगी फ्लड लाइट्स

हालांकि, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कहीं और करने के मूड में नहीं है। उसने तैयारी शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीसीबी कराची और लाहौर के स्टेडियमों में नई फ्लड लाइट्स लगाने जा रहा है। इन दोनों स्टेडियम में पीसीबी किराए पर ये लाइट्स लगाएगा। इसके अलावा पीसीबी ने क्वेटा, एबटाबाद, पेशावर के स्टेडियमों में भी किराए पर फ्लट लाइट्स लगाने का फैसला किया है ताकि घरेलू सीजन के मैच गर्मी में न खेलन पड़ें।

पीसीबी ने फैसला किया है कि कराची में जो लाइट्स हैं वो क्वेटा भेजी जाएंगी। वहीं जो लाहौर में हैं उन्हें रावलपिंडी भेज दिया जाएगा। कराची और लाहौर में नई लाइट्स लगेंगी और इसके लिए पीसीबी ने टेंडर प्रोसेस शुरू कर दी है। पीसीबी ने किराए पर लाइट लगाने के लिए टेंडर मांगे हैं। ये टेंडर अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक के लिए होंगे।

क्या हो पाएगी चैंपियंस ट्रॉफी?

चैंपियंस ट्ऱॉफी को लेकर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों अपनी डिमांड पर अड़े हुए हैं। ऐसे में इस बात पर संशया है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में हो भी पाएगी की नहीं क्योंकि कुछ ऐसी ही स्थिति पिछले साल एशिया कप को लेकर थी जिसका मेजबान पाकिस्तान था। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए भी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था।

बीसीसीआई अपनी मांग पर अड़ा रहा था और फिर श्रीलंका-पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में ये टूर्नामेंट खेला गया था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। इस बार भी भारत चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराने की मांग कर रहा है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »