गौतम गंभीर जिस मोर्ने मॉर्कल से डरते थे उसी को अपनी टीम में किया शामिल, क्यों?

 गौतम गंभीर जिस मोर्ने मॉर्कल से डरते थे उसी को अपनी टीम में किया शामिल, क्यों? 


बीसीसीआई ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया है। इसके बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का मॉर्केल को दिया पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें गभीर बता रहे हैं कि वह मॉर्केल को खेलना बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। वही गंभीर अब मॉर्केल के साथ मिलकर काम करेंगे।


मॉर्ने मॉर्केल लखनऊ सुपर जायंट्स में गौतम गंभीर के साथ कर चुके हैं काम

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम बना ली है जिसके साथ वह भारत को नई सफलता दिलाने की कोशिश करेंगे। हाल ही में गंभीर की टीम के नए सदस्य का एलान हुआ। साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मॉर्केल को गंभीर के कहने पर भारतीय क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इसी के साथ गंभीर का मॉर्केल को लेकर एक पुराना बयान वायरल हो रहा है।

गंभीर आईपीएल में जब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे तब मॉर्केल को टीम में लेकर आए थे। इसके बाद जब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे तब भी मॉर्केल को फ्रेंचाइजी का गेंदबाजी कोच बनाया था। अब जब वह टीम इंडिया के हेड कोच बने तो मॉर्केल को एक बार फिर अपने साथ ले आए।

सबसे मुश्किल गेंदबाज

मॉर्केल जैसे ही टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बने उसके बाद से ही गंभीर का मॉर्केल को लेकर एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें गंभीर कह रहे हैं कि उन्होंने जितने भी गेंदबाजों को खेला है उनमें से मॉर्केल काफी खतरनाक थे। गंभीर ने ये बात मशहूर एंकर और ब्रॉडकास्टर गौरव कपूर को दिए इंटरव्यू में कही।

गौरव कपूर ने जब गंभीर से पूछा कि आपने जितने गेंदबाजों को खेला उनमें से सबसे खतरनाक कौन था? इस पर गंभीर ने बिना रुके कहा, "मॉर्ने मॉर्केल, साउथ अफ्रीका। इसलिए मैं उन्हें केकेआर में लेकर आया था। क्योंकि मैं उन्हें काफी मुश्किल गेंदबाज मानता हूं। जब वह दिल्ली के लिए खेल रहे थे और मैं उनका सामना करता था तब भी मुझे लगता था कि काश हमारे पास मॉर्केल होता।"

मॉर्केल का करियर

मॉर्केल ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 309 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने देश के लिए 117 वनडे मैचों में 188 विकेट लिए हैं। टी20 में भी मॉर्कल का जलवा रहा है। उन्होंने 44 टी20 मैच खेले और 47 विकेट अपने नाम किए हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »