हमास पर काल बनकर बरस रहा इजरायल, सैन्य अभियान में कई लड़ाके ढेर; पोलियो टीकाकरण के लिए गाजा में रुकेगी लड़ाई

 हमास पर काल बनकर बरस रहा इजरायल, सैन्य अभियान में कई लड़ाके ढेर; पोलियो टीकाकरण के लिए गाजा में रुकेगी लड़ाई


इजरायल गाजा के वेस्ट बैंक में लगातार सैन्य अभियान चला रहा है दो दिनों में करीब 16 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजरायल ने तुल्करम की एक मस्जिद में छिपे पांच फलस्तीनी लड़ाकों को भी मार गिराया हैजिसमें एक स्थानीय कमांडर अबू शुजा शामिल है।इजरायल ने बुधवार को वेस्ट बैंक के शहरों की घेराबंदी कर एक साथ बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था जिसमें 12 फलस्तीनी लड़ाके मारे गए थे।


हमास का काल बन कर बरस रहा इजरायल, सैन्य अभियान कई लड़ाके ढेर


HIGHLIGHTSहमास के पूर्व प्रमुख ने इजरायली सेना पर आत्मघाती विस्फोट का किया आह्ववान
ईयू की बैठक में इजरायल से संबंधों पर पुनर्विचार की मांग
इजरायली बंधकों के रिश्तेदारों ने गाजा में घुसने की कोशिश की
गाजा में पोलियो टीकाकरण के लिए तीन दिन युद्ध रोकने पर सहमत

इजरायल गाजा के वेस्ट बैंक में लगातार सैन्य अभियान चला रहा है, दो दिनों में करीब 16 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इनमें फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सैन्य खुफिया कमांडरों में से एक ओसामा गदाल्लाह भी शामिल था। गदाल्लाह दक्षिणी गाजा के राफार क्षेत्र में इजरायली हमले में मारा गया। दस से अधिक वांछित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। दर्जनों विस्फोटक नष्ट कर दिए गए और हथियार जब्त किए गए।
इजरायल कई आतंकियों को किया ढेर


इजरायल ने तुल्करम की एक मस्जिद में छिपे पांच फलस्तीनी लड़ाकों को भी मार गिराया है, जिसमें एक स्थानीय कमांडर अबू शुजा शामिल है। इजरायल ने बुधवार को वेस्ट बैंक के शहरों की घेराबंदी कर एक साथ बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था, जिसमें 12 फलस्तीनी लड़ाके मारे गए थे। इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह ने पुष्टि की है कि मोहम्मद जाबेर, जिसे अबू शुजा के नाम से जाना जाता है, तुलकेरेम शहर में एक छापे के दौरान मारा गया।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »