येदियुरप्पा के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई आज, पीड़िता के वकील ने मांगी पूर्व सीएम की गिरफ्तारी

 येदियुरप्पा के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई आज, पीड़िता के वकील ने मांगी पूर्व सीएम की गिरफ्तारी


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में दर्ज मामले की शुक्रवार को कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। पीठ ने येदियुरप्पा को गिरफ्तार नहीं करने और सुनवाई में शामिल होने से छूट बढ़ाने का आदेश जारी किया था। वहीं पीड़िता के वकील ने मांग की है कि येदियुरप्पा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाए।



येदियुरप्पा के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई आज

 कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में दर्ज मामले की शुक्रवार को कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले जस्टिस एम. नागा प्रसन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ येदियुरप्पा के खिलाफ दर्ज पोक्सो मामले के साथ-साथ अग्रिम जमानत की मांग वाली उनकी याचिका पर भी सुनवाई कर चुकी है।

पीठ ने येदियुरप्पा को गिरफ्तार नहीं करने और सुनवाई में शामिल होने से छूट बढ़ाने का आदेश जारी किया था। वहीं, पीड़िता के वकील ने मांग की है कि येदियुरप्पा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाए और उन्हें अपनी दलीलें पेश करने के लिए समय दिया जाए।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »