गाजा से इजरायल पर मिसाइलों की बौछार, हमास के अल-कस्साम ब्रिगेड ली जिम्मेदारी

 गाजा से इजरायल पर मिसाइलों की बौछार, हमास के अल-कस्साम ब्रिगेड ली जिम्मेदारी


पश्चिम एशिया में तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब हमास ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार कर दी है। हमास के अल-कस्साम बिग्रेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उधर इजरायली सेना का कहना है कि मिसाइलों को खान यूनिस से दागा गया है। हमास ने पांच मिसाइलों से हमला किया है।

मध्य गाजा पट्टी में इजरायली हमले में तबाह हुआ घर।

हमास ने इजरायल पर मिसाइल से हमला किया है। इस बात की पुष्टि इजरायल की सेना ने खुद किया है। इजरायली सेना ने बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी से इजरायल की ओर पांच मिसाइलें आती देखी गईं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को बताया कि हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

खान यूनिस से दागीं गई मिसाइलें

इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी इजरायल में हॉफ अश्केलोन क्षेत्रीय परिषद क्षेत्र में एक मिसाइल गिरी है। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मिसाइलों को दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस से दागा गया है।
अल-कस्साम ब्रिगेड ने क्या कहा?

अल-कस्साम ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमने फिलिस्तीनी लोगों और अपने नेताओं के खिलाफ किए गए नरसंहार के जवाब में गन यावने और अशदोद की ओर रॉकेटों की बौछार की।

33 फिलिस्तीनियों की मौत

उधर, गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में इजरायली सेना ने 33 फिलिस्तीनियों को मारा है। 118 लोग घायल हैं। अक्टूबर 2023 के बाद फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष में मरने वालों की कुल संख्या 39,583 और घायलों की संख्या 91,398 हो गई।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »