कैंसर से गई विजय कदम की जान, 67 साल की उम्र में दिग्गज एक्टर का हुआ निधन

 कैंसर से गई विजय कदम की जान, 67 साल की उम्र में दिग्गज एक्टर का हुआ निधन


जाने-माने अभिनेता विजय कदम का निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में अभिनेता ने आखिरी सांस ली है। अभिनेता लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। डेढ़ साल तक इलाज चलने के बाद शनिवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके थे।



67 साल की उम्र में विजय कदम का हुआ निधन। 
नई दिल्ली। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी ने फिल्मी दुनिया से कई सितारों को छीना है। हाल ही में, टी-सीरीज के को-ऑनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार की कैंसर से मृत्यु हो गई थी। अब कैंसर की वजह से मराठी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विजय कदम (Vijay Kadam) का भी निधन हो गया है।

विजय कदम सिर्फ 67 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहे थे। लंबी लड़ाई के बाद शनिवार को वह कैंसर से हार गये। उनके निधन की खबर ने परिवार और फैंस को अंदर से झकझोर कर रख दिया है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »