5 क्रिकेटर्स जिन्होंने खाई देश की रक्षा करने की कसम, सेना का भी रहे चुके हिस्सा

 5 क्रिकेटर्स जिन्होंने खाई देश की रक्षा करने की कसम, सेना का भी रहे चुके हिस्सा


Independence Day पूरा देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर देशवासी एक दूसरे को आजादी की बधाई दे रहे हैं। वही कई भारतीय क्रिकेटर्स की 15 अगस्त से जुड़े किस्से सामने आ रहे हैं। भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो भारतीय सेना का हिस्सा रहे। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव का नाम शामिल है।



Independence Day: 5 क्रिकेटर्स जो भारतीय सेना का रहे हिस्सा

 भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी से छुपी हुई नहीं है। यहां तक कि क्रिकेटर्स को लोग भगवान की तरह चाहते हैं। क्रिकेट में एंट्री करने से लेकर टीम का हिस्सा बने रहने के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हैं और खेल से रिटायरमेंट के बाद वह देश के प्रति अपने लगाव और देशभक्ति को दिखाने से नहीं चूकते।

कई क्रिकेटर्स ने खेल के मैदान से सेना के बटालियन तक का सफर तय किया है और देश की सेना के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया। आइए जानते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो सेना का हिस्सा रहे।

5 क्रिकेटर्स जो भारतीय सेना का रहे हिस्सा
1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर भारतीय वायु सेना का हिस्सा रहे। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज और वनडे और टेस्ट में 34 हजार से ज्यादा रन बनाए।

साल 2010 में उन्हें भारतीय वायु सेना द्वारा ग्रुप कैप्टन के पद से सम्मानित किया गया था। वह इस सम्मान को पाने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी रहे। सचिन ने वायु सेना की सुखोई विमान को भी उड़ाया है।

2. एमएस धोनी (MS Dhoni)

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं। साल 2011 में धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान किया गया। उन्हें यह रैंक भारतीय सैना की पैराशूट रेजिमेंट में मिली। उन्होंने आगरा में पैरा-रेजिमेंट में दो सप्ताह तक प्रशिक्षण किया था।

3. कपिल देव (Kapil Dev)

भारत के महान ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव, जिन्होंने भारतीय टीम को 1983 में इंग्लैंड में पहला विश्व कप का खिताब दिलाया था। कपिल देव ने अपने करियर में कुल 225 वनडे और 131 टेस्ट मैच खेले। साल 2008 में सेना ने कपिल को एक आइकन के रूप में उभारा और उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से नवाजा।
4. सीके नायडू (CK Nayudu)


भारतीय टीम के पहले कप्तान सीके नायडू 1923 में होलकर राजा के न्यौते पर इंदौर गए थे। होलकर के राजा ने उन्हें अपनी सेना में कर्नल का पद दिया था। नायडू ने अपने करियर में कुल 7 टेस्ट मैचों में 350 रन बनाए थे।
5. हेमू अधिकारी (Hemu Adhikari)

भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज हेमू अधिकारी को लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया था। हेमू ने अपने करियर में 21 टेस्ट मैच की 36 पारियों में 872 रन बनाए।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »