संन्यास ले चुके वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ने राशिद खान को लिया आड़े हाथ, पांच गेंद पर बनाए 30 रन

 संन्यास ले चुके वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ने राशिद खान को लिया आड़े हाथ, पांच गेंद पर बनाए 30 रन


अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल से संन्यास ले चुके कीरोन पोलार्ड का द हंड्रेड बल्ला में जमकर गरजा। पोलार्ड ने राशिद खान के एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर तहलका मचा दिया। कीरोन पोलार्ड एक समय 14 गेंद पर मात्र 6 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन पांच गेंद ने पूरा माहौल चेंज कर दिया। साउदर्न ब्रेव की तरफ से खेलते हुए पोलार्ड ने 23 गेंद पर 45 रन बनाए।



कीरोन पोलार्ड ने राशिद खान के एक ही ओवर में जड़े पांच छक्के। 

कीरोन पोलार्ड ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है, लेकिन वेस्टइंडीज के इस पावरहाउस ने दिखा दिया कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है। पोलार्ड ने द हंड्रेड टूर्नामेंट खेलते हुए अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान एक ओवर में पांच लगातार छक्के जड़े।

साउदर्न ब्रेव के लिए खेलते हुए पोलार्ड ने ट्रेंट रॉकेट्स के राशिद के एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए। पोलार्ड ने 10 अगस्त, शनिवार को साउथेम्प्टन के रोज बाउल में ब्रेव को सिर्फ एक गेंद शेष रहते 127 रन के लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया। ब्रेव की इस जीत में पोलार्ड का अहम रोल रहा।

15 गेंद पर बनाए थे मात्र 10 रन

राशिद अपनी पहली 15 गेंद में बहुत किफायती नहीं रहे थे। उन्होंने 10 रन दिए और एक विकेट भी लिया। पोलार्ड ने एक ही ओवर में उनकी गेंदबाजी के आंकड़े ध्वस्त कर दिए और अपनी टीम के पक्ष में मैच का रुख मोड़ दिया। एक समय टीम को 20 गेंद में 49 रन की जरूरत थी। तब पोलार्ड ने तूफानी बल्लेबाजी की।

एक ही ओवर में बनाए 30 रन

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने पहली दो गेंद को काउ कॉर्नर और लॉन्ग-ऑफ की तरफ खेला। इसके बाद राशिद के सिर के ऊपर से सीधा हिट और डीप मिड-विकेट पर एक हवाई शॉट लगाया। आखिरी में लॉन्ग-ऑफ की ओर एक और छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया। पोलार्ड ने 30 रन लेकर टीम को जीत की दहलीज पर खड़ा किया।

टीम की जीत में निभाई अहम भूमिका

टीम को हारने की स्थिति से उबार कर पोलार्ड रन आउट हो गए। आउट होने के पहले पोलार्ड ने 23 गेंद पर 45 रन की तूफानी पारी खेली। पोलार्ड के आउट होने के बाद क्रिस जॉर्डन ने एक गेंद शेष रहते चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »