क्या Ranvir Shorey होंगे Bigg Boss OTT 3 के विनर ? होस्ट अनिल कपूर ने दिया बड़ा हिंट

 क्या Ranvir Shorey होंगे Bigg Boss OTT 3 के विनर ? होस्ट अनिल कपूर ने दिया बड़ा हिंट


बिग बॉस शो धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो पिछले दिनों अरमान मलिक और विशाल पांडे की लडाई को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में था। अब शो के होस्ट अनिल कपूर ने होने वाले विनर को लेकर भी एक बड़ा हिंट दिया है। आने वाले एपिसोड में ये बात और भी क्लियर हो जाएगी कि बिग बॉस का विनर कौन होगा।


बिग बॉस ओटीटी हर बीतते शो के साथ और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। चूंकि फिनाले करीब आ रहा है इसलिए मेकर्स डबल एविक्शन करके धीरे-धीरे टॉप फाइनलिस्ट चुन रहे हैं। शो पर 26 जुलाई को वीकेंड वॉर का आखिरी एपिसोड था। इस दौरान शो के होस्ट अनिल कपूर ने मौजूदा कंटेस्टेंट के व्यवहार पर बात की।
अनिल कपूर ने रणवीर शौरी से क्या कहा?

अनिल कपूर ने सभी कंटेस्टेंट से उनकी राय ली और पूछा कि वो किसे विनर के तौर पर देखना चाहते हैं। हालांकि रणवीर शौरी के साथ हुई उनकी बातचीत ने एक अलग ही मोड़ ले लिया। बिग बॉस ने अरमान मलिक और लवकेश कटारिया से पूछा कि शो में वो किसे विनर के तौर पर देखना चाहते हैं। इसके बाद वो रणवीर शौरी से बात करने लगे। इस बीच रणवीर शौरी के बारे में अनिल कपूर ने जो कमेंट किया उसने सभी का ध्यान खींचा।

आप पहले ही आगे बढ़ चुके हैं

अनिल कपूर ने कहा, आप से तो मैं टॉप 2 के बारे में नहीं पूछूंगा क्योंकि आप टॉप 2 और ग्रैंड फिनाले से बहुत आगे जा चुके हैं। इस बात पर राजी होते हुए सभी कंटेस्टेंट ताली बजाने लगते हैं।

उन्होंने आगे कहा,“ जैसे कि मैंने पहली ही कहा था आप रेड कार्पेट पर स्लो मोशन में पहले ही चल चुके हो, आगे बढ़ चुके हो। कोई जीते या नहीं जीते, मैं जीतू या ना जीतू, आफ्टर पार्टी की प्लानिंग हो रही है। आप अपने दोस्तों के साथ सक्सेस पार्टी जानते हैं।"
घर जाकर करनी है पार्टी

बता दें कि रणवीर शौरी ने कुछ समय पहले ही ये बात बोली थी कि घर से बाहर निकलने के बाद वो घर जाते ही सबसे पहले दिल खोलकर मटन खाएंगे और ड्रिंक्स की पार्टी करेंगे। शौरी ने कहा था कि वो सोफे पर मस्त सोना चाहते हैं।

वहीं जब अनिल कपूर ने पूछा था कि आप विनर के तौर पर किसे देखना चाहते हैं तो अरमान मलिक, कृतिका मलिक के अलावा साईं केतन राव ने भी रणवीर शौरी का नाम लिया था। इससे रणवीर टॉफी के मजबूत दावेदार दिखाई दे रहे हैं। शो का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को हो सकता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »