फर्स्ट मंथ वेडिंग एनिवर्सरी पर वाइफ संग रोमांटिक हुए Munawar Faruqui, किस करते नजर आया कपल

 


फर्स्ट मंथ वेडिंग एनिवर्सरी पर वाइफ संग रोमांटिक हुए Munawar Faruqui, किस करते नजर आया कपल

मुनव्वर फारूकी और महजबीन कोटवाला बीते महीने निकाह हुआ था । निकाह के एक महीने बाद इस कपल के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं । महजबीन और मुनव्वर की मुलाकात एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने करवाई थी । धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर प्यार हुआ और अब निकाह के बंधन में भी बंध चुके हैं ।


'बिग बॉस 17' के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने बीते महीने गुपचुप दूसरा निकाह किया था। उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला शादी की, जिसकी खबर कानों-कान किसी को न होने दी। हालांकि, कुछ समय के बाद सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी का सच सामने आया।

इन दिनों ये कपल दुबई में है और अपना हनीमून एन्जॉय कर रहा है। साथ ही साथ इस कपल ने अपनी फर्स्ट मंथ वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की, जिसकी एक झलक महजबीन ने 26 जून को इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी। वहीं अब मुनव्वर फारूकी पहली बार कैमरे के सामने पत्नी को किस करते नजर आ रहे हैं और ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

पहली बार कैमरे के सामने आया ये कपल

शादी के करीब एक महीने बाद मुनव्वर फारूकी और महजबीन कोटवाला का सोशल मीडिया पर एक साथ वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों के चेहरे साफ-साफ नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा रहा है कि मुनव्वर और मेहजबीन डिनर डेट पर नजर आ रहे हैं। मुनव्वर अपनी पत्नी को पहले केक खिलाते हैं और फिर उनके गाल पर किस करते हैं। इसके बाद वो मेहजबीन संग अलग-अलग अंदाज में पोज भी देते हैं।
क्या हिना खान ने करवाई थी मुलाकात

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महजबीन और मुनव्वर की मुलाकात एक्ट्रेस हिना खान ने करवाई थी। हिना और मुनव्वर म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे, तब एक इवेंट में मुनव्वर के मेकअप के लिए हिना ने महजबीन को भेजा था। जहां दोनों की पहली मुलाकात हुई थी।

मुनव्वर-महजबीन का दूसरा निकाह

बता दें, मुनव्वर और महजबीन दोनों की ही ये दूसरा निकाह है और दोनों की पहली शादी से एक-एक बच्चे हैं।मुनव्वर की पहली शादी जैस्मिन नाम की लड़की से साल 2017 में हुई थी। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और 2022 में तलाक हो गया। वहीं, महजबीन की पहली शादी से एक बेटी है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »